Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नड्डा ने कहा जब तक नेता ईमानदार नहीं विकास नहीं हो सकता है :ईमानदार नेता भाजपा पैदा कर रही रही है

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आसनसोल आगमन और आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र की भाजपा प्रार्थी अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में बोलते हुए जे पि नड्डा ने कहा जब तक नेता ईमानदार नहीं होगा, तब तक विकास के लिये जितना पैसा लगा लो, विकास नहीं हो सकता है। ईमानदार नेता को पैदा करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। मोदीजी ने जल जीवन योजना में सभी को शुद्ध पेयजल देने का संकल्प लिया है। उससे आसनसोल वंचित नहीं हो सकता है लेकिन बेईमान नेता आ जायेगा तो इससे लोग वंचित हो जायेंगे। ईमानदार नेता आने पर लोगों के घरों तक पानी आ जायेगा। इसे ध्यान में रखने की जरूरत है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र की भाजपा प्रार्थी अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में भाजपा इंटेलेक्चुअल सेल द्वारा चित्रा मोड़ स्थित एक निजी होटल में आयोजित आलोचना सभा को संबोधित करते हुए कही। आसनसोल में जलनिकासी की समस्या इसलिये है कारण यहां का नेतृत्व कमजोर है। भारत सरकार इस सभी समस्याओं के समाधान के लिये काफी पहले से ही पैसा दे रही है मगर केवल कटमनी ने इसे लागू नहीं होने दिया। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के बजाय तृणमूल के नेताओं को कटमनी को पैसा नहीं देना है तो यह बंगाल के पास मौका है। इसलिये बंगाल में परिवर्तन कर भाजपा को सत्ता लाने की जरूरत है। 2017-18 में बंगाल में डेंगू के मामले में रिपोर्ट तक नहीं की गयी थी। कोरोना रिपोर्ट तक नहीं करने दिया गया। सेंट्रल टीम भेजने पर यहां रेस्ट रूम में कैद कर रखा गया। डॉक्टरों को मामले तक रिपोर्ट नहीं करने के लिये धमकाया गया। 2 मई के बाद चंडी पाठ करने के लिये उनके पास काफी समय रहेगा। भाजपा की सरकार आने पर पहली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत व कृषक निधि योजना चालू करने का निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रार्थी अग्निमित्रा पॉल को जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद सौमित्र खां, राज्यसभा के पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता, भाजपा के जिला संयोजक शिवराम बर्मन, जिला पर्यवेक्षक सौरभ सिकदर सहित अन्य नेता उपस्थित थे

Latest News