Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मीडिया कर्मियों का अनुरोध चुनाव आयोग द्वारा स्वीकार किया गया पत्रकारों को विशेष सुविधा दी

हिन्द संबाद , आसनसोल संबाददाता : पत्रकार त्रिनंजन चटर्जी ने जिला अधिकारी से मांग किया था की पश्चिम बर्दवान के मतदान के दिन पत्रकारों को विशेष सुविधा दी जाए उनके साथ अन्य पत्रकारो ने पश्चिम बर्धमान के डीएम से उनके अनुरोध का समर्थन किया था इसी मांग को स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग के द्वारा यह फैसला मीडिया कर्मियों के लिए गया । सरकारी मतदान कर्मचारियों की तरह मीडिया कर्मी भी पोस्टल बैलट से मतदान कर पाएंगे इसके लिए पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मियों से उनके मतदाता परिचय पत्र की जानकारी मांगी गई है।चुनाव के दिन पत्रकार लोगो को समाचार कवर करने की दौरान वोट देने में दिक्कत होता है। कुछ पत्रकार वोट दे भी नहीं सकते।
पत्रकार त्रिनंजन चटर्जी समेत अन्य पत्रकारो ने पश्चिम बर्धमान के डीएम को अनुरोध किया था कि कुछ उपाय निकलने के लिये। डीएम ने कहा था कोशिश किया जायेगा।सूत्रो के अनुसार इस चुनाव के चौथा चरण से पत्रकार लोगो ने पोस्टल बैलट द्वारा वोट देंगे। मीडिया कर्मियों का अनुरोध चुनाव आयोग द्वारा स्वीकार किया गया

Latest News