Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मेरे पति ने जो सपना देखे थे वो पूरा करना है: रजिया खान

हिन्द संबाद कुल्टी साबिर अली – बुधवार शाम आसनसोल नगर निगम वार्ड क्रमांक 66 के पार्षद स्वर्गीय खालिद खान की धर्मपत्नी रजिया खान ने अपने निवास में एक संवाददाता सम्मेलन रखी, जहां उन्होंने कहा कि खालिद खान के स्वर्गवास होने के बाद जो जो नगर निगम एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से वादे किए गए थे, उस विषय पर उन्होंने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मेरे पति को स्वर्गवास हुए 2 साल होने वाली है पर अभी तक आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयोर जितेंद्र कुमार तिवारी द्वारा मेरे दोनों छोटे छोटे बच्चों को 5-5 लाख की राशि मदद देने के जो वादे किए थे। अभी तक वह राशि मेरे बच्चे को नहीं मिली है। तब से मैं कई बार नगर निगम के चक्कर लगा चुकी हूं पर कोई फायदा नहीं हुआ।
हालांकि खालिद खान के स्वर्गवास होने के कुछ महीनों बाद ही रजिया खान को उस समय के मेयोर जितेंद्र कुमार तिवारी की ओर से वार्ड 66 के जनप्रतिनिधि बनाये थे।
उन्हें नगर निगम की ओर से एक सरकारी अस्पताल में सिविल कर्मचारी के रूप में नौकरी भी दी गई थी। पर उन्होंने कहा की इस नौकरी की वेतन से अपने दोनों बच्चों की पालन पोषण ठीक से नहीं कर पा रही हूँ। साथ ही उन्होंने ये भी इल्ज़ाम लगाते हुए कहीं कि मेरे ससुराल वालों ने खालिद खान के स्वर्गवास होने के कुछ महीनों बाद ही मुझे ससुराल से निकाल दिया । अभी मैं अपने भैय्या के घर में रहती हूं, कल दिन मेरे भैय्या भी मुझे घर से निकाल देते है तो मैं कहीं की भी नहीं रहूंगी। मेरे बच्चों का क्या होगा यह सोचकर बहुत डर लगता है। इसी वजह से मैं यह संवाददाता सम्मेलन रखी हूं ताकि मेरी बात पार्टी हाईकमान तक पहुंचे और मेरे दोनों बच्चों के लिए कुछ मदद करें। उन्होंने कहां की इस विषय पर इससे पहले भी मैं मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी कर चुकी हूं, पर अभी तक उस चिट्ठी का कोई जवाब नहीं आया। पत्रकारों के पूछे जाने के बाद उन्होंने कहा कि बस मेरे बच्चे को जो उनके लिए राशि देने की वादा किया गया था नगर निगम की वह पूरी कर दे और मुझे परिवार चलाने के लिए कोई सरकारी नौकरी दे दे जिससे मैं अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण ठीक से कर सकूं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मैं ममता बनर्जी के साथ हू, टीएमसी पार्टी कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी। मेरे पति खालिद खान इस इलाके के उन्नति के लिए को जो सपना था उस्से पार्टी मे रह कर पूरी करनी चाहती हूँ।

Latest News