आसनसोल मोहम्मद जावेद : मौत का शिलशिला लगातार जारी है आसनसोल में फिर बरिष्ठ कोंग्रेसी नेता आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री बशिष्ट सिंह का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया श्री बशिष्ट सिंह आसनसोल के जाने माने समाज सेवक एवं कांग्रेस के कर्मठ नेता थे उन्हों ने जब आसनसोल में दंगा हुआ था तब हिन्दू मुशलिम को एक सूत्र में बांधने का काम किया था और नफरत के बिरुद्ध आवाज़ उठाई थी आसनसोल के एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते उन्होंने मोहब्बत का पैगाम देते हुए दंगाइयों का जोरदार बिरोध किया था उनके मौत से आसनसोल ने एक राष्ट्रीय एकता प्रेमी खो दिया श्री बशिष्ट सिंह के मौत की खबर सुन कर ब्लॉक अध्यक्ष एस,एम् , मुश्तफा ने गहरा शोक जाहिर कर कांग्रेस के लिए एक बड़ी नुकसान बताया भगवान उनकी आत्मा को शांति दे मुस्तफा ने कहा उनके कामो को आसनसोल के लोग कभी नहीं भूलेंगे उन्हें कल्ला समशान घाट में पंचतंत्र में विलीन किया गया इस मौके पर शहर के काफी जाने मने लोग मौजूद मुस्तफा परवीन जादव विन्सेंट वीहिल्लोर शायद परवेज़ रवि रावत सुनील सिंह जी राजकुमार राजेश मोती भाई भहुत सरे लोग मुजूद थे श्री बशिष्ट सिंह ने अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्री एक पुत्र को छोड़ दुनिया को अलबिदा कह गए
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
मौत का शिलशिला लगातार जारी है आसनसोल में बरिष्ठ कोंग्रेसी नेता बशिष्ट सिंह का निधन
- HIND SAMBAD
- May 8, 2021
- 3:03 pm