Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मनोज जोशी महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने कई कार्यकर्मो में शामिल हुए उद्घाटन यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया

हिन्द संबाद आसनसोल । रेलवे ने प्रधान कार्यालय के अपने प्रमुखों और सुमित सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आसनसोल मंडल के खाना लिंक-आसनसोल सेक्शन के बीच के महत्वपूर्ण स्टेशनों का आज अर्थात 26.02.2021 को निरीक्षण किया। रेलवे ने खाना-पानागढ़ सेक्शन पर स्पीड ट्रॉयल किया और पानागढ़ ईस्ट केबिन के नजदीक अवस्थित प्वाईंट संख्या 55बी का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने पानागढ़ में नवनिर्मित रेल पथ कार्यालय, मंडलीय रेल पथ प्रशिक्षण विद्यालय और 650 डब्ल्यूपी सोलर सर्विस सिस्टम युक्त नवनिर्मित स्विच रूम एवं नवीकृत पानागढ़ स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। पानागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबुलेंस के उद्घाटन के साथ उन्होंने इसके पास स्थित बागीचे में पौधारोपण किया। श्री जोशी ने ईस्ट केबिन/पानागढ़ के गैंग यूनिट सं. 11 के ट्रैकमैनों के साथ वार्तालाप किया और फ्रंटलाइन के इन रेलकर्मियों को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। श्री जोशी ने पानागढ़ रेलवे कॉलोनी, पानागढ़ स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। उन्होंने रेलवे ने पानागढ़ और राजबांध के बीच स्थित समपार फाटक सं.106/स्पेशल/ई का निरीक्षण किया और वहाँ कार्यरत कार्मिकों के साथ बातचीत की। इसके बाद महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने राजबांध ईस्ट केबिन के समपार फाटक सं. 108/टी एवं राजबांध ईस्ट केबिन का भी निरीक्षण किया।दुर्गापुर स्टेशन में महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने महिलाओं के लिए निर्मित विश्रामकक्ष का उद्घाटन किया और तदुपरांत वातानुकूलित विश्रामकक्ष, डोरमेटरी, आरक्षित लाऊंज और अन्य यात्री सुख-सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने दुर्गापुर में आरपीएफ की महिला कार्मिकों के लिए बने बैरक का भी उद्घाटन किया।इस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ने बॉक्सएन डीपो/अंडाल का निरीक्षण किया तथा बॉक्सएन प्रशिक्षण केंद्र/अंडाल स्थित ई-टेक्नो पार्क का निरीक्षण किया एवं वहाँ मॉडल कक्ष का निरीक्षण भी किया। इसके साथ उन्होंने बॉक्सएन डीपो स्थित ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। श्री जोशी ने इसके अलावा बॉक्सएन डीपो स्टोर/अंडाल में सोलर पाइप लाइटिंग सिस्टम का भी उद्घाटन किया। निरीक्षण के अगले पड़ाव में मनोज जोशी, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने रानीगंज स्टेशन पर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा उनके सुझावों/माँगों को सुना। उन्होंने रानीगंज और कालीपहाड़ी अप लाइन-1 के बीच स्थित कर्व नं.5 का निरीक्षण किया तथा निमचा एवं कालीपहाड़ी स्टेशनों के बीच वृहत् पुल सं.509 का भी निरीक्षण किया। आसनसोल में मनोज जोशी, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय से संलग्न वीआइपी कक्ष में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक बैठक की। साथ ही, श्री जोशी ने मान्यताप्राप्त रेलवे यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। श्री जोशी, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आसनसोल स्टेशन पर दुघर्टना राहत वाहन (एआरवी) को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल के प्रवेशद्वार पर नवनिर्मित एटीएम काउंटर का उद्घाटन किया तथा दोमुहानी रेलवे कॉलोनी/आसनसोल स्थित ईकोलाजिकल पार्क एवं रेलवे गोल्फ क्लब/आसनसोल का भी उद्घाटन किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री जोशी, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आरआरआइ/आसनसोल, रनिंग रुम/ आसनसोल, दुघर्टना राहत यान (एआरटी) तथा दुघर्टना राहत चिकित्सीय उपकरण (एआरएमई) का भी निरीक्षण किया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को ट्रेनों के सुरक्षित एवं समयानिष्ठ संचलन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। बाद में मनोज जोशी, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आसनसोल स्टेशन पर राजाभाषा विभाग/आसनसोल मंडल द्वारा लगाई गई राजभाषा प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं आसनसोल मंडल के राजभाषा विभाग की विविध गतिविधियों को दर्शाती राजभाषा पत्रिका – ‘राजभाषा सारथी-2021’ का विमोचन किया तथा मंडल सांस्कृतिक एसोसिएशन (डीसीए) एवं अन्य द्वारा विवेकानंद इंस्टीच्यूट (डूरांड इंस्टीच्यूट) में आयोजित एक रंगारंग स्कृतिक कार्यक्रमसां में शामिल हुए।
मनोज जोशी महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने कई कार्यकर्मो में शामिल हुए

Latest News