Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मानव सेवा में सिख वेलफेयर सोसाइटी हर वातावरण में ततपर : सुरजीत सिंह मक्कड़

लोक डाउन में लोगो की सेवा में लगातार 2 महीने तक

लिल्टू बाउरी, हिन्द संवाद आसनसोल :सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी ततपर मानव सेवा में बुधवार के दिन रूपनारायणपुर गुरुद्वारा प्रांगण में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ़ से जरूरत मंद लोगो मे खाद्य समग्रही का किया गया वितरण यह पर सिख परिवारों के साथ अन्य परिवारों को भी दिया गया रासन, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान, सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हमारी सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी जो कि 23 गुरुद्वारा के साथ अन्य सिख जाथेबंदिया के समर्थन से प्रधान जगदीश सिंह की अगुवाई में लगातार 2 महीने से सेवा चल रही है अगर किसी जरूरत मंद लोगो को रासन या किसी तरह की सेवा की जरूरत है तो नजदीकी गुरुद्वारा के सदस्यों से संपर्क करे उन्हें पुरु कोशिस की जायेगी की सहायता की जाय, कीरत करो, वंड छक्कों, नाम जपो के मार्गदर्शन पर संस्था चल रही है, यह सब वाहेगुरु जी सेवा करवा रहे है हमलोगे तो उनके और संगत के सेवक है, रूपनारायणपुर गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी का तहेदिल से धन्यवाद दिया इस काययक्रम में जसपाल सिंह, सनी सिंह, रूपनारायणपुर गुरुद्वारा के सचिव दलबीर सिंह, सह सचिव सविंदर सिंह,बहादर सिंह सहित स्त्री सत्संग समिति की सदस्य मौजूद थे इस कार्यक्रम के पहले सुखमनी साहेब जी का पाठ कर गुरु हरगोबिंद साहेब जी का जन्मजयन्ति पालन किया गया

Latest News