Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ममता बनर्जी के सैनिक के रूप में हरेराम सिंह जामुड़िया के लाल किला को ध्वश्त करने को बेताब है

हिन्द संबाद जामुड़िया अनूप जोशी : पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार जोरो पर है हर पार्टी के उम्मीदवार अपने अपने समर्थको के साथ ढोल नगाड़ा ले कर चुनाव प्रचार कर रहे है तो दुशरी तरफ गर्मी भी बढ़ रही है तृणमूल और भाजपा में घमाशान जारी है हर कोई अपनी जीत के लिए रात दिन एक कर रहे है इसी क्रम में जामुड़िया जो पिछले 45 वर्षो से बामपंतियो का कब्ज़ा है और लाल किला के नाम से मशहूर है जामुड़िया की ये सीट लेकिन इस बार भाजपा और तृणमूल दोनों लालकिला को ध्वश्त करने को बेताब है अब देखना है की किश्मे कितना दम है भाजपा से तापस रॉय तो तृणमूल से मज़दूर नेता हरेराम सिंह दम भर रहे है उनके भीड़ को देखते हुए महसूस किया जा सकता है की खेला होबे हर सुबह ढोल नगाड़े के साथ अपने प्रचार में निकल पड़ते हर तृणमूल उम्मीदवार न धूप न गर्मी न कोरोना का डर सब को धता बताते हुए उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में लगे है जमुरिया से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार हरेराम सिंह अपने पुराने रंग में दिख रहे है कोल् फील्ड में मज़दूर नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कोयला मज़दूरों के हर सुख दुःख में सामील होने वाले मज़दूर नेता हरेराम सिंह को अपने कोयला मज़दूरों एवं अपने समर्थको के साथ इस गर्मी में चिलचिलाते धुप में पसीना बहा रहे हैहरेराम सिंह के कामो को अगर सही मायनो में देखा जाय तो कोल्ड फील्ड के भले ही कोई भूल जाय पर इतिहास नहीं मिटता कोई भी हो किसी भी एरिया का समस्या कोयला मज़दूर ले कर आता तो हरेराम है तो किस बात की फ़िक्र मज़दूरों का किसी भी पार्टी का कभी न कभी हरेराम सिंह से कुछ न कुछ काम लिया ही है उसी काम के बुते अपना वोट दे तो इस गर्मी में जो पसीना बहाया जा रहा है उसका कीमत मिल जायेगा आज ममता बनर्जी के सैनिक के रूप में हरेराम सिंह जामुड़िया के लाल किला को ध्वश्त करने को बेताब है

Latest News