Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ममता बनर्जी के प्रेरणा से प्रेरित आसनसोल कोर्ट के अभिवक्ताओ ने वृक्षारोपण में भाग लिया

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता – आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों की ओर से शनिवार को कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।ममता बनर्जी के प्रेरणा से प्रेरित तृणमूल कार्यकर्ता एवं आसनसोल कोर्ट के अभिवक्ताओ ने आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक के नेतृत्व में आसनसोल कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया इस मौके पर आसनसोल कोर्ट के जिला जज सुनिर्मल दत्ता, कानून मंत्री मलय घटक तथा काफी संख्या में वकीलों ने वृक्षारोपण अभियान भाग लिया ने पहुंचकर वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला के सरकारी पक्ष के प्रधान अधिवक्ता स्वराज चटर्जी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज, तापस कुमार उकील, प्रवीर चट्टराज, गुरुदास चटर्जी, जग्गू गांगुली, सुभजित मुखर्जी, अभिजीत राय, सौरव चटर्जी, अब्दुर रहमान, जनार्धन शर्मा, पलाश बनर्जी, रमेश दास, देवश्री मजूमदार, शुभाशीष बोष, सोमेन घोष, अनूप मुखर्जी, अयंजीत बनर्जी, रंजीत पांडेय, संदीप राय, दुर्गा राय, ऐन्द्रिला चक्रबर्ती, अमित राय, अभय गिरी आदि वकील उपस्थित थे।सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज तथा सरकारी पक्ष के प्रधान अधिवक्ता स्वराज चटर्जी ने बताया कि शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत कोर्ट परिसर में तकरीबन 30 से 35 पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में वृक्षारोपण का अभियान बरसात के दिनों में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा पौधा लगाया जाएगा उतना ही पर्यावरण की रक्षा होगी।

Latest News