Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनी राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हिन्द संबाद बरकार बंटी खान ममता बनर्जी ने बंगाल के सीएम पद की शपथ ले ली. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनी हैं. गवर्नर हाउस के टाउन हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम को साधारण रखा गया.कोरोना संकट काल और उसकी गाइडलाइन्स की वजह से शपथ ग्रहण समारोह छोटा ही रखा गया है. ममता बनर्जी ने अकेले ही शपथ ली है. उनके साथ किसी भी मंत्री ने शपथ नहीं ली है. इस दौरान मंच पर ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ही नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है. हालांकि, खुद ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार चुकी हैं. वहीं, इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाली बीजेपी 77 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. बहुमत होने के कारण TMC की सरकार बनी. इससे पहले ममता ने 20 मई 2011 को पहली और 27 मई 2016 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Latest News