हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागु हो जाता है पर पश्चिम बंगाल में हर जगहों पर मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का फोटो लगा हुआ बिज्ञापन है इस कारण ये आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरेआम उलंघन हो रहा है इस मशले को ले कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आसनसोल जिला उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी ने पश्चिम बंगाल के सारे बस स्टैंड से ममता बनर्जी का फोटो हटाने को लेकर पश्चिम बर्दवान के डीएम को एक लिखित ज्ञापन दिया है और कहा है कि बस स्टैंड से और अन्य स्थानों से ममता बनर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.फोटो को हटाने को लेकर डीएम को लिखित ज्ञापन के द्वारा पश्चिम बंगाल के सारे बस स्टैंड से ममता बनर्जी का फोटो हटाने की मांग की जिसमे मौजूद थे युवा मोर्चा के अर्णव यादव,कृष्णा गुप्ता
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ममता बनर्जी का फोटो लगा हुआ बिज्ञापन है इस कारण ये आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरेआम उलंघन हो रहा: ज़ीशान
- HIND SAMBAD
- March 4, 2021
- 4:09 pm