Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

माकपा प्रत्याशी प्रशांत घोष को मोहिशीला में शनिवार की सुबह चुनाव प्रचार से रोक दिया आरोप प्रत्यारोप जारी

हिन्द संबाद , आसनसोल संबाददाता : मोहिशीला में चुनाव प्रचार से रोका.आसनसोल दक्षिण के वाममोर्चा समर्थिक माकपा प्रत्याशी प्रशांत घोष को मोहिशीला में शनिवार की सुबह चुनाव प्रचार से रोक दिया गया। उनका आरोप है कि सब अनुमति होने के बावजूद पुलिस ने उन्हें प्रचार नहीं करने दिया। उनका आरोप है कि शासक दल की मिलीभगत से साजिश के तहत उन्हें प्रचार करने से रोका गया है। जबकि यह उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम थे। इसके लिए उन्होंने अनुमति भी ली हुई थी। सिर्फ माइक को लेकर जटिलता थी। लेकिन मौखिक तौर पर कहा था कि माइक का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वह लोग जब एकत्र हुए तो प्रचार से रोक दिया गया। टीएमसी का कहना है कि उनलोगों का इससे कोई संबंध नहीं है। जनता सीपीएम के साथ नहीं है। अब आयोग से उन्हें अनुमति नहीं दी गई तो इसमें हमलोग क्या करेंगे। माकपा प्रत्यासी कहा की सिर्फ माइक को लेकर जटिलता थी आयोग ने नियम में तो इसी लिए बनाया की माइक का परमिशन हर एक राजनैतिक पार्टी को लेना पड़ेगा उसके बाद ही चिनाव प्रचार माइक द्वारा किया जाये गए ये नियम सशक्त दाल बिरोधी दाल सभी के लिए है किसी पर आरोप लगाना मात्रएक बहाना है की प्रचार में सशक्त दाल द्वारा बढ़ा दिया जा रहा है अगर कोई दाल नियमो का पालन करे तो सुचारू रूप से प्रचार का काम होगा आरोप प्रताप से नहीं

Latest News