हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता :- रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के तत्वाधान में अस्पताल के कर्णधार आर पी खेतान के नेतृत्व मे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 210 विधवा महिलायो को खाद्य पदार्थ बाल्टी और मग प्रदान किया गया । इस अवसर पर रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बैनर्जी रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय रानीगंज थाने के आई सि अजय कुमार मंडल चिकित्सक एस माजि रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया समाज सेवी आलोक बोस सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । सभी आमंत्रित अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत कीया गया । वहीं आर पी खेतान ने रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी से रानीगंज के विकास को लेकर चर्चा की । उन्होंने तापस बैनर्जी से रानीगंज की कुछ मुलभुत समस्यायो के निराकरण का आग्रह कीया । साथ ही मारवाडी रिलीफ सोसायटी अस्पताल को लेकर भी आर पी खेतान ने तापस बैनर्जी को कुछ समस्याओं को लेकर अवगत कराया । तापस बैनर्जी ने सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दीया ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के तत्वाधान में 210 विधवा महिलायो को खाद्य पदार्थ बाल्टी और मग प्रदान किया
- HIND SAMBAD
- July 25, 2021
- 4:20 pm