हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी संबाददाता : बराकर बीसीसीएल एरिया बारह मे कार्यरत आउट सोरसींग एम एस सत्यम पीएण्डपी जे भी कांट्रेक्टर कंपनी मे कार्यरत श्रमिको ने आरोप लगाते हुए नगर निगम की पूर्व उपमेयर सह पूर्व प्रशासक बोर्ड की सदस्य तब्बसुम आरा से न्याय की मांग की । इस दौरान श्रमिक गजोधर कविराज ,एन ए खान ,आफताब आलम ,जाहिद अंसारी ,गौतम सिंह ,गुरुमीत सिंह ,संतोष यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि शनिवार को अचानक कंपनी द्वारा नो वर्क नो पेमेन्ट का नोटिस लगा दिया गया है ।जिससे हम सभी मजदूर भयभीत है ।उन्होंने बताया कि इस कोरोना काल मे हम लोग बेरोजगार होकर कहा जाय । उन्होंने कहा कि कंपनी के इस फैसले के कारण हमारे परिवार के हजारों लोग भूखों मर जायँगे । हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार मे चला जायेगा । मजदूरों ने बताया कि कंपनी द्वारा हम सभी को एचपीसी पेमेन्ट भी नही दिया जाता है । हालांकि कंपनी पेमेंट दिया जाता है ।माइंस मे कार्यरत श्रमिकों को ए फार्म भरना अनिवार्य होता है जबकि हम लोगो मे से आधे से अधिक लोगो का ए फार्म भरा ही नही गया है ।मेकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल हेल्पर को 12 घंटा तक काम करवाया जा रहा है । इसका विरोध करने पर उन्हें काम से हटा दिया जाता है । चालको के साथ कंपनी के लोग मारपीट करते है ।मजदूरों से अलग अलग विभाग मे काम लिया जाता है और उन्हे वेतन एक समान ही दिया जाता है जबकि वेतन काम के हिसाब से होना चाहिए ।इसके बाद तब्बसुम आरा ने फोन करके उक्त कंपनी के मालिक से वार्ता किया तो उन्होंने कहा कि वे अपने किसी निजी काम से बाहर गए हुए है वे एक दो दिन मे आकर मजदूरों की समस्याओं पर बात कर लेंगे । इस अवसर पर श्रमिक भरत यादव ,प्रशांतो दास ,उदित नासकर ,परिमल मल्लिक ,आनंद नोनिया ,शंकर बाउरी सहित 200 से अधिक संख्या मे असंगठित मजदूर उपस्थित थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
एम एस सत्यम कंपनी के इस फैसले के कारण हमारे परिवार के हजारों लोग भूखों मरने के कगार पर
- HIND SAMBAD
- August 1, 2021
- 6:03 pm