Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

लोगो में ये जिज्ञाषा क्या होगा ” खेला होबे ” या ” आसोल परिबर्तन ” या संयुक्त मोर्चे के हाथो में सत्ता की चाभी

हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : तमाम खबरों एवं सर्वे को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है की लड़ाई तो हो चूका अब परिणाम के लिए लोग बेचैन है की ” खेला होबे ” या ” आसोल परिबर्तन ” होगा स्लोगन के के बीच है ही मुख्य मुकाबला है कांटे के टक्कर में क्या होता है वो तो वक़्त ही बताएगा समय का इंतज़ार है की कौन सा गुलाल उड़ाया जायगा पश्चिम बंगाल के राजनीती में गुलाल का भी महत्व है अब जादूई अंक 147 का आंकड़ा कौन सा दल पार करता है वो तो evm में बंद है पिटारा 2 मई को ही लोगो के सामने आएगा और किस दल या सीवर को मुश्कान देगा और किसे नुकशान किष्के शिविर में गुलाल उड़ेगा केशके सीवीर में मलाल पर लड़ाई तो गेरूवा और हरे गुलाल के बिच ही है जबरदश्त कांटे के टक्कर में संयुकक़्ता मोर्चा भी पीछे रहना नहीं चाह रही है सर्वे के मुताबिक मोर्चा को भी लगभग 25 सीट मिलते दिख रहा है तो इस हिसाब से सत्ता की चाभी तो संयुक्त मोर्चे के ही हातो में रहने की उम्मीद है पर आखरी रिज़ल्ट आने तक कुछ भी कहना मुश्किल होगा सर्वे के मुताबिक , पश्चिम बंगाल त्रिशंकु विधानसभा की ओर अग्रसर है। विभिन्न सर्वे में भाजपा को 140 सीटों पर जित दिखाया गया है, जो बहुमत से आठ सीटें कम हैं, जबकि सत्ताधारी तृणमूल को 127 सीटों पर ही रोक दिया गया । संयुक्त मोर्चा, कांग्रेस, सीपीएम और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) गठबंधन के 25 सीटों पर जीतते हुए दिखाया गया है अगर ये ही उम्मीद की जाए तो सत्ता की चाभी इन्ही लोगो के हातो में होगा । और उम्मीदवारों 2 मिर्त्यु के कारण स्तगित 2 सीटों पर फिर से मतदान होगा क्योंकि इन 2 सीटों के उम्मीदवार का कोविद 19 से निधन हो गया है। फिर भी लोगो में ये जिज्ञाषा है कि पश्चिम बंगाल के लिए लड़ाई ” खेला होबे ” और ” आसोल परिबर्तन ” सोनार बांग्ला हेतु चुनाव हुआ था के बीच है। खेल शुरू हो गया है उम्मीदवारों का भविष्य evm में बंद है देश को इंतज़ार है और राजनैतिक पार्टीयो के लोगो में बेचैनी है की क्या होगा ।

Latest News