Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

लिथुरिया रोड सड़क दुर्घटना का केंद्र बिंदु आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगो को अपने जान से हाथ धोना पड़ता है

हिन्द संबाद, कुल्टी इम्तियाज़ खान : सरकारी बस से ईसीएल कर्मी सुशील कर्मकार की मौत कोई नै बात नहीं इस रोड में ए दिन तो हदशा होता ही रहता है ओवर लोडेड डम्फर अनियंत्रित ट्रेक्टर लोगो के जान का दुश्मन बना हुआ है कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र में सोदपुर वर्कशाप के पास नियामतपुर पुरुलिया रोड पर सोदपुर वर्क शॉप के ईसीएल कर्मी सुशील कर्मकार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दोषी चालक की गिरफ्तारी एवं मृतक के आश्रित को मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूत्रों के अनुसार राधानगर गांव के निवासी ईसीएल कर्मी सुशील कर्मकार काम कर मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। उसी समय एक सरकारी बस पुरुलिया की ओर जा रही थी। बस के चपेट में आने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी।स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर सड़क जाम कर दिया।स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक दोषी बस चालक की गिरफ्तारी नहीं होती है, परिजनों को मुआवजा नहीं मिलता है एवं उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं मिलती है। सड़क जाम नहीं हटेगा। सूचना पाकड़ मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ स्थानीय लोगों के बीच बहस होने लगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दुर्घटना क्लेम मिलेगा। बस चालक को अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा। ईसीएल से बात कर परिवार के एक सदस्य को नौकरी की गारंटी की जाएगी। वहीं ईसीएल के अधिकारी ने आश्वाशन दिया कि एक महीने के भीतर मृत व्यक्ति के परिजन को नौकरी दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस और ईसीएल अधिकारी के आश्वासन के बाद पथावरोध हटा लिया। पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर इलाके में मातम छा गया।

Latest News