हिन्द संबाद आसनसोल सीतारामपुर संबाददाता :आसनसोल नगर निगम के 18 no वार्ड स्थित कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र के मुख्य रास्ते पर निगम की ओर से किये गए कार्य ने आम लोगों को अस्पताल पहुचाने का काम करा रखा है। बताया जाता है कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र जाने का दो तरफ से एक तौलता एक ही रास्ता है। एक ओर नियामतपुर से आने का दूसरा रास्ता सीतारामपुर से आने का है । सीतारामपुर से आने वाला रास्ता इस तरह से बनाया गया है कि जो लोग अस्पताल जाने के लिये आते है वे कभी भी एक बड़े दुर्घटना के शिकार हो सकते है।अब तक रास्ते के निर्माण के बाद से छोटे बड़े कई दुर्घटना घट चुका है। कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र में कोरोना वेक्सीन की जानकारी लेने के जाने के क्रम में कुल्टी विधानसभा भाजपा ट्रैड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा भी दुर्घटना घटते घटते बच गये। श्री वर्मा ने कहा कि आसनसोल नगर निगम कि लापरवाही का जीता जागता उदाहरण कुमारडीहा का स्वास्थ केंद्र का रास्ता है। एक तरफ से रास्ते को इस तरह से ऊंचा किया गया है की आप को पता ही नहीं चलेगा की रस्ता 2 फुट नीचे है। वहाँ एक टनल के रूप में उँचा किया हुआ है । एक तरह से कहे तो आसनसोल नगर निगम ने मौत का रास्ता बनाकर छोड़ रखा है। श्री वर्मा ने कहा है कुल्टी विधायक को इसकी जानकारी दिया गया है उनके नेतृत्व में जल्द ही आसनसोल नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार और बिना चुनाव लड़े नेताओं को निगम के दायित्व से हटाने की मांग को लेकर एक विशाल आन्दोल करने की तैयारी कि जा रही है।
जन हित में जारी हिन्द संबाद
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र जाने का राश्ता का खाशता हाल बेखबर है आसनसोल निगम
- HIND SAMBAD
- July 17, 2021
- 5:40 pm