हिन्द संबाद नियामतपुर संबाददाता: नियामतपुर स्थित शिव मेला मैदान में शिवरात्री मेला कमेटी के सँयुक्त अभियान से कुल्टी युथ फ़ॉर्म ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।शिविर के माध्यम से लगभग 40 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर उद्धघाटन पुरुलिया कल्याण के सचिव भास्करनंद महाराज ने किया। उक्त शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल के रक्तदान विभाग के कर्मी गण उपस्थित थे। मेला कमेटी सह शिविर की आयोजन की अहम भूमिका में श्रीमती अनामिका सिंह ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष हमलोग युथ फ़ॉर्म, आसनसोल ब्लड बैंक के साथ मिलकर शिवरात्रि मेला में रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। इसमें हमारे आस पास के सभी समाज सेवी संस्थाओं को भी बुलाते है और उन से भी अनुरोध करते है कि रक्तदान शिविर लगाए। इस दौरान उपस्थित थे कुल्टी भाजपा ट्रैड यूनियन के अध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकू वर्मा ने कहा कि मार्च, अप्रैल और मेय महीने में सभी सरकारी बेसरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी होती है ,हम भी अपने पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर लगाने का कार्यक्रम लेने वाले है। श्री वर्मा ने कहा नियामतपुर भाजपा सेंट्रल पार्टी कार्यालय में भी रक्तदान शिविर के माध्यम से 30 युवाओं ने रक्तदान किया था। उपस्थित थे मेला कमेटी के सचिव उत्तम चौधरी, शिक्षक देवब्रत मिश्रा,डॉ रजत सरकार, प्रधान शिक्षक राजीव लायक, डॉ सास्वती सेनगुप्ता,समाज सेवी निर्मल गुप्ता, साचु दास थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कुल्टी युथ फ़ॉर्म आसनसोल ब्लड बैंक एवं शिवरात्री मेला कमेटी के सँयुक्त अभियान से रक्तदान शिविर का आयोजन
- HIND SAMBAD
- March 15, 2021
- 6:29 pm