Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाके में लोगों की चोरी एवं गायब हुयी 20 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने मालिकों कोलौटाया

हिन्द संबाद कुल्टी 20 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने लौटाया ।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाके में लोगों की चोरी एवं गायब हुयी 20 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने उनके मालिकों को सौंपा।मोबायल मिलने के बाद लोगों ने कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।इस सबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की गयी या खोयी हुयी स्मार्ट फोन को साइबर तकनीक के माध्यम से बरामद किया गया।कुल्टी पुलिस ने इससे पूर्व भी दर्जनों लोगों की चोरी की गयी मोबायल बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा।कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य ने बताया कि कुल्टी एवं बराकर क्षेत्र में काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।यदि किसी व्यक्ति का मोबायल गिर गया या चोरी की गयी तो उसे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बरामद की जाती है।लेकिन जिस इलाके में सीसीटीवी कैमरा नही लगा है उस इलाके में चोरी की गयी मोबायल को साइबर तकनीक के माध्यम से बरामद करने की प्रयास की जाती है।इस अवसर पर काफी संख्या में कुल्टी पुलिस एवं सीपीवीएफ़ के जवान ने भाग लिया।

Latest News