Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी शिवसेना के शिव सैनिको ने देश की सबसे पूरानी पार्टी कांग्रेस का दामन थामा

हिन्द संबाद कुल्टी संबाददाता : कुल्टी शिवसेना के मनीष बर्नवाल (माणिक) के पूरे ब्लॉक कमेटी ने आज शिवसेना छोड़ भारतीय कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस में शामिल हो गए जब मनीष से पूछा गया कि कुछ लोग कह रहे हैं सामने कॉरपोरेशन इलेक्शन है इसलिए टिकट के लालच से कांग्रेस जॉइनिंग किए हैं l लेकिन मनीष ने बताया कि मैं कोई चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया हूं मैं जनता का सेवक हूं और एक सेवक बनकर ही काम करूंगा आप जान रहे हैं कि पूरे भारत में जो वादा करके भाजपा सरकार बनाई थी प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देगी तो वह भाजपा वह मोदी नहीं कर पाया है | रोजगार और महंगाई को देखते हुए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं क्योंकि आज तृणमूल जो भाजपा नेता के खिलाफ नारा लगाती है वही भाजपा नेता को शाम को टीएमसी में सामिल कर लेती है जो भाजपा टीएमसी के खिलाफ चोर लुटेरे सिंडिकेट का नारा लगाता हैं वही टीएमसी नेता को भाजपा में शामिल कर लेता है इस तरह का दोहरा चरित्र टीएमसी और बीजेपी कर रही है आम जनता की नहीं सोचती है भाजपा हिंदू मुस्लिम करती है और टीएमसी मुस्लिम मुस्लिम करता हैं लेकिन भारत हिंदू मुसलमान से नहीं चलता है भारत स्वतंत्र देश है यहां पर सभी वर्ग को एक समान स्वतंत्र अधिकार है कांग्रेस पार्टी कभी भी कोई भी कोई वर्ग को लेकर राजनीतिक नहीं करती है हर समय गरीब जनता के लिए सोचती है इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रबर्ती और ब्लॉक अध्यक्ष चंडी चटर्जी ने पार्टी का झंडा देकर कोंग्रेश पार्टी में मनीष बर्नवाल को पार्टी में सामील कर लिया मौके पर कुल्टी युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुकान्तो दाश , आसनसोल उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष एस एम मुश्तफा , जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन जिला युवा महासचिव सबीरूद्दीन ( राजू ) कांग्रेस नेता मोहम्मद सलाउद्दीन मोहम्मद सेराजुल के अलावा और भी कांग्रेसी कार्य करता गण मौजूद थे और गाँधी जयंती पर गाँधी जी के फोटो पर फूल माला देकर सर्धांजलि अर्पित किया

Latest News