Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी में फ्री पानी कनेक्शन की मांग, डीवाईएफआई और एसएफआई की महारैली आज से

हिन्द संबाद कुल्टी में फ्री पानी कनेक्शन की मांग, डीवाईएफआई और एसएफआई की महारैली आज से। कुल्टी की जनता को निशुल्क पानी कनेक्शन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर डीवाईएफआई और एसएफआई की ओर से आगामी 16 और 17 जनवरी को कुल्टी विधानसभा इलाके में महारैली निकाली जाएगी। कुल्टी के सीपीएम जोनल कमेटी के कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन के दौरान यह जानकारी देते हुए डीवाईएफआई के सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि डीवाईएफआई और एसएफआई आगामी 16,17 तारीख को कुल्टी में महारैली निकालेगी। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में फीस माफ करनी होगी, सभी को डिजिटल राशन कार्ड मिलना चाहिए। समाज में नशा करने वाले युवाओं को लत लग रही है, नशा मुक्त शहर बनाना होगा। कुल्टी के लोगों को पीने के पानी के कनेक्शन के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता है, और लग भग आधुकनस लोगो ने पानी कनेक्शन पैसे देकर कनेक्शन ले लिया लॉकडाउन में सभी प्रवासी श्रमिकों को कम से कम साढ़े सात हजार रुपये करके देना होगा। इन मांगों को लेकर पूरे इलाके में रैली करेंगे। इस मौके पर डीवाईएफआई के बिश्वनाथ बाउरी, एसएफआई कुल्टी स्थानीय समिति के सदस्य प्रणय विकाश धरा, अनिकेत मंडल सहित छात्र संगठनों के नेता उपस्थित थे

Latest News