Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी में चोरो का तांडव बढ़ता ही जा रहा है अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है

हिन्द संबाद आसनसोल बंटी खान : बराकर। कुल्टी में चोरो का तांडव बढ़ता ही जा रहा है पहले नियामतपुर और अब बीते रात बराकर फाड़ी बराकर बैगुनिया डिशेरगढ़ रोड स्थित बीसीसीएल के न्यू क्वार्टर में शनिवार की देर रात्रि एक साथ आठ क्वार्टर में चोरी की घटना से छेत्र में हलचल मच गई । एक रात में चोरों ने एक दर्जन ताला तोड़कर हज़ारों रुपये सहित लाखो के जेवर गहने उड़ाए। घटना के प्रतिवाद में स्थानीय न्यू क्वार्टर के लोगो ने चोरी सूचना सुबह बराकर पुलिस की दी। पुलिस के देर से पहुचने पर आक्रोशित लोगों ने बैगुनिया डिशेरगढ़ सड़क को आधे घंटे सड़क अवरोध कर दिया। जहा बराकर फाड़ि प्रभारी अमरनाथ दास के अस्वाशन के बाद सड़क अवरोध हटाया गया। वही पुलिस ने न्यू क्वार्टर में चोरी हुवे सभी क्वार्टर की जांच की जहा से तकरीबन आधा दर्जन ताले को बरामद किया। स्थानीय लोगो ने बताया कि छेत्र में अवैध नासिले धंदा का एक गिरोह है। जो इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। छेत्र में काटी एक धंदा है जिसमे यहा कुछ लोग जड़ित है। जिसकी शिकायत भी पुलिस को पहले दी गयी है। यहा बाहर से लोगो को लेकर इस प्रकार धंदा करते है। छेत्र में इस प्रकार का धंदा में क्षेत्र के कई युवा नशे का शिकार हो रहे है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा नही की गई। उपरोक्त क्वार्टर में बीसीसीएल के कर्मी रहते है। जिन घरों में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। इसमें सभी लोग शनिवार या उससे एक दो दिन पहले अपने किसी परिजन के गए हुवे थे। जिन क्वार्टर में चोरी हुइ है। इनमें रहने वाले बद्री महतो जिनके अलमीरा से नगदी पच्चीस हजार एक लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित कई कीमती सामान है। वही दीपक मंडल के यहा से चांदी के जेवरात कीमती सामान, मोहन पवार, राजू मिश्रा, दिवाकर मुंडा, परिमल कोड़ा, ओर एक सीआईएसएफ का क्वार्टर शामिल है। घटना के बाद कई लोग तो आगये है। वही कई लोगो इनमें रहने वाले बद्री महतो जिनके अलमीरा से नगदी पच्चीस हजार एक लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित कई कीमती सामान है। वही दीपक मंडल के यहा से चांदी के जेवरात कीमती सामान, मोहन पवार, राजू मिश्रा, दिवाकर मुंडा, परिमल कोड़ा, ओर एक सीआईएसएफ का क्वार्टर शामिल है। घटना के बाद कई लोग तो आगये है। वही कई लोगो को चोरी की सूचना दी गयी है। जिसके बाद ही मालूम चलेगा कि कितना रुपया ओर जेवरात आभूषण की चोरी हुइ है। स्थानीय सुरेश कुमार एव तृणमूल के युवा नेता सुब्रतो भादुड़ी ने बताया कि इस प्रकार की घटना इस छेत्र में कभी नही देखी गयी। मामले को लेकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है।को चोरी की सूचना दी गयी है। जिसके बाद ही मालूम चलेगा कि कितना रुपया ओर जेवरात आभूषण की चोरी हुइ है ।अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है ।

Latest News