हिन्द संबाद कुल्टी बंटी खान : कुल्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के आदेश पर देशव्यापी धरना प्रदर्शन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम बर्धमान जिला उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी ने कुल्टी में धरना प्रदर्शन किया जिशान कुरैशी ने कहा कि जिस तरह से तीर्णमूल कांग्रेस के कर्यकर्तेओ द्वारा 2 मई के बाद से पश्चिम बंगाल में तृणमूल के गुंडों ने जो अत्याचार किया है। महिला की सरेआम पिटाई कर उसकी रेप कर दी जाती है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मार मार के लहूलुहान कर मृत्यु के घाट उतार दिया जाता है ऐसी तुष्टीकरण और खूनी सरकार के खिलाफ देशव्यापी धरना प्रदर्शन। तृणमूल के गुंडों ने जो अत्याचार शुरू किया है इसका अंत भारतीय जनता पार्टी करेगी जिस प्रकार की अत्याचार आज तृणमूल के गुंडे कर रहे हैं जगह-जगह पर बमबारी की जा रही है भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को तोड़ दिया जा रहा है आगजनी की जा रही है दुकानों को लूट लिया जा रहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की घरों में घुसकर सरेआम मारा जा रहा है। खूनी तंत्र का समापन भारतीय जनता पार्टी ही करेगी माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आपके इस खूनी तंत्र का उत्तर बहुत अति शीघ्र मिलने वाला है कृपया दिल थाम कर बैठे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पाई पाई का हिसाब आपको देना होगा। जिशान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन बहुत जरुरी हो गई
धरना में भाजपा युवा मोर्चा कुल्टी मंडल 2 के सचिव अरनव यादव,आईटी सेल के राहुल सिंह और निशु सिंह उपस्थित थे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कुल्टी में भी भाजपा का देशव्यापी धरना जिशान कुरैशी ने कहा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन बहुत जरूरी
- HIND SAMBAD
- May 5, 2021
- 4:13 pm