हिन्द संबाद। । कुल्टी के विधायक उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कुल्टी कॉलेज मोड़ से सटे एक प्रतीक्षालय में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन की कमजोरियों के बारे में खुलकर बात की। विधायक उज्ज्वल चटर्जी को पार्टी की ओर से पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की गई। हालांकि कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बिमान आचार्य सहित जिला उपाध्यक्ष तबस्सुम आरा और बच्चू रॉय सहित अधिकांश पूर्व पार्षद बैठक में मौजूद नहीं थे। तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य सुबल चक्रवर्ती ने कहा कि बैठक में सभी को आमंत्रित किया गया था। किसी असुविधा के कारण कुछ लोग नहीं आ पाए। बैठक में महेश्वर मुखर्जी, सुभाष प्रसाद, पप्पू सिंह, जतिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संबंध में विधायक उज्ज्वल चटर्जी से पूछे जाने पर कुछ कहने से इनकार किया। सांगठनिक बैठक का आयोजन विधायक उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में हुआ इस लिए उज्जल बिरोधियो ने अपनी एकजुटता दिखाई और सांगठनिक बैठक में नहीं आयी जो लोग नहीं आये ये नहीं चाहते की एक बार फिर उज्जवल चटर्जी को टिकट मिले और पूर्व पार्षद और उपाध्यक्ष तबस्सुम आरा ये सब पहले से ही विधायक उज्जवल चटर्जी के बिरोधी माने जाते है लेकिन कोई कुछ कर ले कुल्टी में कुल्टी के विधायक उज्जवल चटर्जी का ही घोडा दौड़ेगा पार्टी कार्यकर्ता तो सक्रिय है ही जैसे सुबल चक्रवर्ती महेश्वर मुखर्जी, सुभाष प्रसाद, पप्पू सिंह, जतिन गुप्ता और भी बहुत से तृणमूल कार्यकर्ता गण इसके अलावा भी विधायक उज्जवल चटर्जी के अपनी अलग पहचान है जो विधायक उज्जवल चटर्जी को मज़बूत करता है वो की हर पार्टी में उज्जवल पंती कारकर्ता है चाहे माकपा फारवर्ड ब्लॉक कांग्रेस या फिर भाजपा हर जगह उज्जवल पंती कार्यकर्ता है मौजूद है जिसका उदहारण पिछले नगर निगम चुनाव में मिल गया था हर पार्टी के उम्मीदवार खड़े तो हो गए लेकिन विधायक उज्जवल चटर्जी के इसरो पर काम करते रहे और हार गए विधायक उज्जवल चटर्जी के लोग आसानी से जित गए उदहारण १८नो ५९नो ६०.६१.७३. जहां भाजपा जितने लायक स्तिथि में थी पर उज्जवल पंक्तियों ने अपने ही पार्टी के उम्मीदवारों को हरा दिया और खुद को विधायक उज्जवल चटर्जी का बफादार होने का सबूत दिया १९. न.राजा चटर्जी और ६८ न. वार्ड में राधा सिंह को जित हासिल हुई थी पर बाद में ये दोनों पला बदल कर तृणमूल में चले गए कुल्टी के तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है की कुल्टी के बेताज बादशाह विधायक उज्जवल चटर्जी ही है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कुल्टी के बेताज बादशाह विधायक उज्जवल चटर्जी: कुल्टी के तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना
- HIND SAMBAD
- January 11, 2021
- 4:48 pm