Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी एसीपी उमर अली मोल्लाह ने अवैध आयुर्वेदिक दवाइयों को लेकर की प्रेस वार्ता

हिन्द संबाद आसनसोल : बराकर कौशिक मुखर्जीकुल्टी एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्लाह ने बराकर फाड़ी में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हनुमान चढाई के निकट कृष्णा इंटरप्राइजेज के मालिक के द्वरा बीते कई वर्षा से अवैध आयुर्वेदिक औषधि बना रहे थे । जिसमें कृष्णा सिन टेबलेट , कृष्णा मधु , खासी सिरफ समेत भारी मात्रा में मधु के बोतल भी बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में दो मालिक तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लोगो को मंगलवार आसनसोल कोर्ट भेजा गया जिसमें दोनों मालिको के लिये पुलिस ने 14 दिन रिमांड मांगी , वही न्यायालय ने 10 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी । उन्होंने बताया आरोपी मालिको ने बताया कि ऊक्त सभी औषधि झारखंड , बिहार , उत्तरप्रदेश भेजा जाता था , बरामद औषधि के कीमत एमआरपी के अनुसार लगभग डेढ़ लाख आकि जा रही है । उमर अली मोल्लाह ने बताया कि कारखाने के मालिक के पास किसी प्रकार का दवा बनाने का कागजात नही है । छापेमारी के दौरान मोके स्थान से कई प्रकार के केमिकल पेड़ो के छाल बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध धारा आई पिसी धारा 420 औऱ ड्रग्श औऱ कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । बरामद दवाइयों के ऊपर किसी प्रकार होल मार्क रजिस्ट्रेशन नम्बर नही पाया गया । बताया जाता है कि बी फार्मेसी और मधु मखी से ही मधु निकाला जाता है , बंगाल में हस पुर , गाय घाट, बारासात , चीचुड़ा, तारकेश्वर में मधु मखी से मधु निकाला जाता है प्रेस वार्ता में कुल्टी थाना प्रभारी आसिम मजूमदार , बराकर फाड़ी प्रभारी अमर नाथ दास , ए एस आई देवासिस कर्मकार उपस्थित थे । गिरफ्तार व्यक्ति ब्यक्ति का नाम रितेश कुमार गुप्ता , अजय गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुमन रुइदास और अशोक कुमार चौधरी बताया जा रहा है ।।

Latest News