Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कूच बिहार में भाजपा कर्मी के हत्या नियामतपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जीटी रोड के जाम अजय पोद्दार के नेतृत्व में

हिन्द संबाद सीतारामपुर-अमरदीप सिंह चौहान / साबिर अली : कुल्टी भाजपा द्वारा कूच बिहार में भाजपा कर्मी के हत्या के आरोप में नियामतपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया स्थानीय पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर लोगों सड़क को जाम मुक्त किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कुल्टी प्रत्याशी डॉक्टर अजय पोद्दार कर रहे थे उनके साथ महिला नेत्री परमिता पटनायक, तनुजा सिन्हा, मंडल 4 के अध्यक्ष सत्यजीत दास महासचिव झंडू सेन युवा मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष संजू घोष, अमित सिंह,विनोद सिंह सोलंकी बादल, युवा मोर्चा के कुल्टी संयोजक पंकज साव, शंकर यादव,सहित काफी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। श्री पोद्दार ने ने कहा कि हमारे दिन हटा के मंडल अध्यक्ष अमित सरकार की हत्या तृणमूल नेताओं के इशारे पर कर दी गई वही पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बनी है उन्होंने कहां की पुलिस प्रशाशन निष्पक्ष जांच करें और टीएमसी के नेताओं के इशारे पर चलना बंद करें पुलिस को निष्पक्ष रहना होगा वही मांग किया कि जल्द से जल्द दोषियों पर करवाई हो। स्थानीय पुलिस द्वारा भीड़ को समझा-बुझाकर सड़क को जाम मुक्त किया।कुल्टी थाना क्षेत्र नियामतपुर सेन्ट्रल भाजपा पार्टी कार्यालय से महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के बैनर तले  पद यात्रा के माध्यम से विरोध जताते हुये । नियामतपुर मोड़ में एक पथ सभा में तब्दील हो गई । मौके पर कुल्टी प्रत्याशी डॉ अजय पोद्दार ने कहा बीते 23 तारीख को एक मॉडल अध्यक्ष को तृणमूल के गुंडों द्वारा ह्त्या कर लटका दिया गया था । जिसके विरोध में आज महिला मोर्चा, युवा मोर्चा की और से विरोध जताया गया । इसी तरह पश्चिम बंगाल में 130 भाजपा कार्यकर्ताओ की ह्त्या की गई है । कुल्टी भाजपा प्रत्याशी डॉ अजय पोद्दार, भाजपा प्रदेश सदस्य सह पुरुलिया जिला आब्जर्बर विवेकानंद भट्टाचार्य,कुल्टी विधानसभा मीडिया प्रभारी टिंकू वर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री पप्रमिता पटनायक, कुल्टी के निशा चौहान, मौसमी मोदी, सोनाली बाउरी, रूपा दास, युवा मोर्चा के संजू घोष, पार्थो मंडल, तरुण पाल,दिवाकर , रवि सिंह , बाप्पा मंडल, उपस्थित थे । 

Latest News