हिन्द संबाद नई दिल्ली एजेंसिया . केंद्रीय गृह मंत्रालय के तरफ से कई राज्यों में कोरोना के नए मामलो को देखते हुए नया दिशा निर्देश जारी किया गया है लोगो को मैक्स न पहन कर निकलने पर जुरमाना लगाने और साशनिक कदम उठाने का निर्देश दिया गया अगर मरीज पाए गए तो उन्हें तुरंत करोनाइट करना सामाजिक दुरी का पालन करना जरूरत पड़ने पर सम्बंधित अधिकारियो को जानकारी देना केंद्रीय सर्कार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सकती से लागु एवं पालन करना देश के लिए चिंता की बात है जो तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। देश में 53,364 नए केस सामने आए हैं, जो बीते साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण बीते 5 महीनों के टॉप पर पहुंच गया है। 23 अक्टूबर को देश में 54,350 नए केस मिले थे, उसके बाद से लगातार यह संख्या कम ही थी। हालांकि तब यह नए मामलों का शीर्ष था और उसके बाद लगातार नए केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन इस महीने लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन 30, फिर 40 और अब 50 हजार नए केसों का आंकड़ा पहुंच गया है। कोरोना की पहली लहर का चरम पिछले साल 17 सितंबर को देखा गया था, जब देश में 98 हजार केस सामने आए थे। मौतों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते 248 लोगों की मौत हो गई। हालांकि मंगलवार के मुकाबले यह थोड़ा राहत भरा रहा। उस दिन 275 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई थी। हालांकि बीते साल 23 अक्टूबर को जब 54 हजार से ज्यादा केस मिले थे, तब मृतकों का आंकड़ा 665 दर्ज किया गया था। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 4 लाख के करीब पहुंच रही है। तेज इजाफे के बाद देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 3,96,889 हो गई है। इनमें से बीते 6 दिनों में ही एक्टिव केसों की संख्या में 1 लाख का इजाफा हुआ है। राज्यवार बात करें तो महाराष्ट्र चिंता की वजह बना हुआ है। राज्य में नए संक्रमण के 31,855 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा मुंबई में भी नए केसों का आंकड़ा 5,000 के पार पहुंच गया। शहर में 5,190 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस तरह अकेले महाराष्ट्र में ही एक्टिव केस 2.5 लाख हैं, जबकि पूरे देश का आंकड़ा ही 4 लाख के करीब है।इस बीच कोरोना के मामलों को थामने के लिए महाराष्ट्र सरकार की कोरोना टास्क फोर्स ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जुहू बीच को कुछ सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा शाम 7 बजे के लोगों के मूवमेंट को कम करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा गैर-जरूरी सामान की बिक्री करने वाली दुकानों को थोड़ा जल्दी बंद करने को कहा गया है। गुजरात में भी चिंताएं बढ़ रही हैं। सूबे में कोरोना के 1,790 नए केस दर्ज किए गए।इसी सब को देखते हुए आसनसोल में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा है और पिछले साल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने बहुत मुस्तैदी से काम मिया था पुलिस मोहकमा के हर पदाधिकारी अपनी चिंता चूड कर परिवार की चिंता किये बेगार आसनसोल के जनता के बिच काम किया ये सब संभव इस लिए हुआ क्यों की पुलिस कमिश्नर आसनसोल – दुर्गापुर सुकेश जैन इस कोरोना कल में भी मुश्तैदी से अपने टीम जवानो के साथ लगे रहे जिस कारण कई पुलिस कर्मियों को भी संक्रमण हुआ था पर ये पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी पर लगे रहे इलाके में चाहे कुछ भी हो पुलिस को ही जाना पड़ता है मैदान में और आसनसोल के पुलिस के जवान तैयार रहते है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तरफ से कोरोना के नए मामलो को देखते हुए नया दिशा निर्देश जारी
- HIND SAMBAD
- March 25, 2021
- 4:23 pm