Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति तथा कृषि बील के विरोध में जनसभा भाजपा की सरकार केवल सरकारी संस्था को बेचने के सिवाय कुछ नहीं किया : मलय घटक

हिन्द संबाद पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर छाताडांगा मैदान में पांडवेश्वर ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति तथा कृषि बील के विरोध में जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राज्य के श्रम व विधि न्याय मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव हरेराम सिंह, युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव, बापी मुखर्जी, पांडवेश्वर ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, लाउदोहा ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुजित मुखर्जी, जामुड़िया ब्लाॅक 2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य तथा अन्य नेतागण मौजूदथे। सभा को सफल बनाने में बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीरबाहादुर सिंह, हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग,प्रेमपाल सिंह, निताई मंडल तथा अन्य सदस्यगण मौजूद थे। सभा के पूर्व मंत्री मलय घटक को माला व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए मलय घटक ने कहा भाजपा की सरकार केवल सरकारी संस्था को बेचने के सिवाय कुछ नहीं किया। इसके अलावे कृषि कानून जो किसानों के विरूद्ध है और पुंजीपतियों के लिए बनाई गई कानून है जिसका विरोध पुरा देश के किसान खेतमजूर और आम जनता कर रही है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार बेशर्म बनी हुई है। कृषि कानून को रद्द करने के बजाय इसे पिछले दो माह से टालती आ रही है। लेकिन किसानों के साथ पुरा विपक्ष है जो हमेशा उनके हितों के लिए खड़ी है। जब तक कृषि बील को वापस नहीं ले लेती है। यह आंदोलन किसानों का चलता रहेगा। इस बील के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रिमो ममता बनर्जी भी साथ है। उन्होने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों के लिए श्रमिकों के लिए घातक है।

Latest News