Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कङी करवाई करने के बाद ड्रग्स विकृता निसक्रिये हो रहे : एसीपी सेन्ट्रल तथागत पांड़े

हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़िया संबाददाता विश्व एन्टी ड्रग्स डे के मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत जामुङिया थाना की और शनिवार की सुबह थाना के प्रगण से हाथो में नसा छोड़ो बेनर को लेकर एक जागरूक रैली निकाली गई । इस जागरूक रैली के दौरान रहागिरो में मास्क वितरण किया गया । यह रैली थाना से शुरू होकर बोरिंगडागा , थाना मोड़ , जामुड़िया बाज़ार , बाटामोङ एवं जामुड़िया पैट्रोल पम्प होकर वापस थाना मोड़ में एक जागरूकता सभा किया गया । इस मौके पर एसीपी सेन्ट्रल तथागत पण्डे ने कहा कि आज जो विश्व एन्टी ड्रग्स जागरूक रैली के मौके पर उन्होंने ने कहा कि सबसे पहले मै हमारे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी को में धन्यवाद देते हुए कहा कि आज उनके कङी करवाई करने के बाद इस श्रेत्र में जो भी ड्रग्स विकृता है । उन्हे धङपकङ किया जा रहा है । जिसके कारण आज के युवा पिङी है । इसे एक नई दिशा मिल रहा है । ओर जो आज यह जामुड़िया थाना की तरफ से जागरूक रैली निकाल गया है । इसका एकमात्र मकसद है । इस नसा से कैसे लोगों को बचाया जा सके । जो लोग चर्स , हफीम , ब्राउन सुगर , गाजे का सेवन करते हैं । वह इस कदर इस नसे में डुब जाते हैं । कि इसे इस्तेमाल करने के लिए खुद अपने घरों से ही पैसे चोरी कर इन सब चीजों का इस्तेमाल करते हैं । इसे हमे रोकना होगा । जो लोग इस नसे का इस्तेमाल कर रहे हैं । उसके लिए नशा मुक्ति केन्द्र बनाया गया है । जिन लोगों को इस नसे के लत से छुटकारा पाना है । वह जामुङिया थाना से सम्पर्क कर थाना के माध्यम से उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया जायेगा । ताकि आने वाले समय में आज के हमारे युवा पिङी को इस नसा से छुटकारा मिल सके । इस मौके पर सीआई दिपंकर दास , जामुड़िया के थाना प्रभारी संजीव दे , जामुड़िया मेजों बाबु बिमलचंद्र पात्र , श्रीपुर फाङी प्रभारी मानव घोष , केंद फाङी प्रभारी सुदीप भट्टाचार्य , चुरूलिया केम्प के प्रभारी अरनब भट्टाचार्य , एसएसआइ शंकर भट्टाचार्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Latest News