Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कलश शोभा यात्रा 151 कन्याओं ने भाग लिया शिवभक्तों ने शिव मंदिर जा कर तैयारियों का जायजा लिया

हिन्द संबाद , कुल्टी संबाददाता : सीतारामपुर नियामतपुर सिव मंदिर में महाशिव रात्रि पूजा और मेला का शुभ आरम्भ 1। मार्च बिरवार से शुरू हो रहा है इसी उपलप्छ में आज से ही तैयारी शुरू हो गयी शुरू से ही बड़ी संख्या में महिलाओ युवाओ और शिवभक्तों ने शिव मंदिर जा कर पूजा अर्चना के लिए तैयारी में लग गए है की पुरे कोयलांचल में शिवभक्तों ने मंदिरो में पूजा की तैयारियों का जायजा ले रहे ह। वही कुल्टी के न्यू कॉलोनी में भी स्थित श्री-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में महा शिवरात्रि के अवसर पर चार दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 151 कन्याओं ने भाग लिया। बराकर नदी से जलबोझी कर यज्ञ स्थल मंदिर परिसर गाजे-बाजे के साथ पहुंचीं।जहां आचार्य अरविंद पांडे, विवेकांडा पांडे, अवध किशोर पांडे और दिवाकर पांडे ने मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर यज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे अमित घोष भी शामिल थे।श्री कृष्ण सिंह ने बताया कि महाशिवरात्र पर कलश यात्रा में शामिल होना सुखद है। मौके पर बबलू सिंह, बंटी श्रीवस्ता, बिनय सिंह, राजपाल सिंह, शुंबू विश्वकर्मा, नित्यानंद सिंह, अजय श्रीवस्ता, मुन्ना प्रसाद, अशोक मंडल, विकाश कुमार और अन्य कई शिव भक्त भी उपस्थित थे।

Latest News