हिन्द संवाद कुल्टी संवाददाता– रविवार जेएमएम आसनसोल लोकसभा जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आलम खान के नेतृत्व में पिछले रबिबार को यह कार्य क्रम हुआ कुल्टी ब्लॉक के मिठानी ग्राम के जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री वितरण की गई वही विधवा महिलाओं को साड़ी दि गई, कच्चे मकान वालों को तिरपाल भी दिया गया एवं बच्चों के बीच खेलने के लिए फुटबॉल वितरण किया गया। मोहम्मद आलम खान ने कहा कि मैं समाज सेवी कार्य पिछले 32 साल से करते हुए आ रहा हूं। जब मैंने जेएमएम पार्टी से शिबू सोरेन के नेतृत्व में जुड़ा था, तब से ही यह कार्य कर रहा हूं।
इस कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति देखी गई।
जहां सभी को जरूरतमंदों को उनके हिसाब से कुछ ना कुछ मिला।
जन हित में जारी
साभार हिन्द संबाद