Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जितेंद्र तिवारी ने कट्टर बिरोधी दल भाजपा का दामन थामा तृणमूल में रहते हुए रोज़ विरोध करते थे बाबुल भी नहीं सुहाते थे


हिन्द संबाद , आसनसोल, 2 मार्च: सभी अटकलों का अंत हो गया। आसनसोल पूर्व नगरपालिका प्रशासक और पांडवेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी मंगलवार शाम को हुगली में वैद्यबाती में भाजपा मेेे शामिल हो गये हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भाजपा नेता राजीव बनर्जी की मौजूदगीी में भाजपा में शामिल हुए व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिया ने जितेंद्र तिवारी का पार्टी में स्वागत किया। बाबुल ने आज कहा, “जितेंद्र तिवारी ने पिछले एक महीने में कई बार मुझसे बात की है।” वह भाजपा में शामिल होने के लिए बहुत उत्सुक हैं। मैं अभी से आसनसोल में एक साथ काम करूंगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से आज शाम वैद्यबाती की बैठक में झंडा लेकर पार्टी में आएंगे। मैं बुधवार को कोलकाता में पार्टी के राज्य कार्यालय का दौरा करूंगा और जितेंद्र तिवारी से मिलूंगा।सनद रहे की विगत एक दिन पहले ही आसनसोल में अग्निकन्या भवन आसनसोल तृणमूल कार्यालय में विधायक तापस बनर्जी के साथ प्रेस वार्ता किया था और ममता बनर्जी का गुणगान करते हुए नज़र आये थे और तृणमूल कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताया था पर क्या हुआ जो एक दिन बात ही ममता बनर्जी के कट्टर बिरोधी दल भाजपा का दामन थाम लिया जितेंद्र तिवारी ने कट्टर बिरोधी दल भाजपा का दामन थामा तृणमूल में रहते हुए रोज़ विरोध करते थे बाबुल भी नहीं सुहाते थे

Latest News