Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जिस जगह हुई थी दानिश सिद्दीकी की हत्या, वह अब अफगानिस्तान सरकार के कब्जे में

हिन्द संबाद काबुल (एजेंसिया). अफगान नैशनल सिक्यॉरिटी फोर्सेज ने शुक्रवार को स्पिन बोल्डक को तालिबान के कब्जे से छुड़ा लिया है। अफगानिस्तान सरकार के सूत्रों ने रूस की न्यूज एजेंसी स्पूतनिक से इस दावे की पुष्टि की है। स्पिन बोल्डक वही जगह है जहां अफगान सुरक्षाबलों पर हमले में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की जान चली गई थी। दानिश काफी वक्त से अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बनी युद्ध जैसी स्थिति को कवर कर रहे थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अफगान सैनिकों का भव्य स्वागत होता दिखाई दिया। एक और वीडियो में तालिबान लड़ाके भागकर पाकिस्तान जाते दिखे जहां सीमा पार की सेना ने उनका ‘स्वागत’ किया। वहीं, तालिबान के स्थानीय कमांडर ने इन दावों का खंडन किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने सड़क की गलियों पर तैनात लड़ाकों का वीडियो भी शेयर किया था। इससे पहले कंधार प्रांत के बाहरी इलाके पर बसे स्पिन बोल्डक को तालिबान ने 14 तारीख को कब्जे में ले लिया था। करीब 20 साल बाद यह तालिबान के चंगुल में फंस गया था। वहीं, न्यूज रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि अफगान सेना के घायल किए तालिबान लड़ाकों का इलाज बलूचिस्तान प्रांत के चमन कस्बे में चल रहा है। यह अस्पताल स्पिन बोल्डक की सीमा पार बताया गया है अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई थी। दानिश अफगानिस्तान के स्पिन बोलदाक जिले में अफगान स्पेशल फोर्सेज के साथ थे और न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की कई स्टोरीज की थीं।
जन हित में जारी हिन्द संबाद


जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News