Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जिले में कोरोना का कहर तेजी से फैलता पश्चिम बर्द्धमान में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई तथा 113 संक्रमित पाये गये

हिन्द संबाद , आसनसोल संबाददाता : जिले में कोरोना का कहर तेजी से फैलता पश्चिम बर्द्धमान जिले में कोरोना से फिर की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई तथा 113 संक्रमित पाये गये हैं। जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 763 पहुंच गई है। जिले में अब तक कुल 17 हजार559 संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें से 16 623 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 173 की मौत हो गई है। जबकि 763 संक्रमित अभी भी एक्टिव है। छत्तीसगढ़,पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब यूपी सरकार ने भी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का निर्देश जारी कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राजधानी लखनऊ, वाराणसी और कानपुर नगर में आज आठ अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। तीनों नगरों में स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित वाले जिलों के जिलाधिकारियों को नाइट कर्फ्यू पर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया था।मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद सबसे पहले राजधानी लखनऊ में फिर कानपुर नगर और उसके बाद वाराणसी के जिलाधिकारी ने गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी। नाइट कर्फ्यू के दौरान तीनों नगरों में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट होगी। लखनऊ में फिलहाल केवल नगर निगम क्षेत्र में इसे लागू किया गया है। ग्रामीण इलाकों में नाइट कर्फ्यू लागू नहीं होगा। वाराणसी में आठ अप्रैल से एक सप्ताह के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह रात नौ बजे से शुरू होगा और सुबह तक जारी रहेगा। लेकिन सुबह कर्फ्यू खत्म होने का समय जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा अधिकारियों के साथ बैठक कर तय करेंगे। उन्होंने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान रात्रि शिफ्ट के कर्मचारियों व मालवाहक गाड़ियों के आवागमन हेतु रियायत रहेगी। दूध, सब्जी मंडी, दवा की दुकानों के लिए छूट रहेगी। दिन में चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़कर सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा की स्थिति में विद्यालय या महाविद्यालय खोलने की छूट होगी।

Latest News