हिन्द संबाद रांची संबाददाता : झारखण्ड में 16 जून को अनलॉक-2 की अवधि खत्म हो जायेगी. सरकार ने अनलॉक-3 की घोषणा कर दी है. रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में जारी आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में UNLOCK-3 का फैसला लिया गया. बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सीएस सुखदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. सरकार के नये फैसले के मुताबिक अब सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में 50% मानव संसाधन की उपस्थिति हो सकेगी. 4 बजे अपराह्न तक ऑफिस खुल सकेंगे. सभी जिलों में सभी दुकानें शाम 4 बजे तक खुल सकेंगी. इसके अलावे शॉपिंग माल और Departmental स्टोर भी खुल सकेंगे. शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें (सब्जी-फल-किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी. स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे. शेष पाबंदी पूर्व की तरह जारी रहेंगी. सिनेमा हॉल, क्लब, बार, banquet हॉल, मल्टीप्लेक्स, बंद रहेंगे. स्टेडियम, gymnasium, स्विमिंग पूल और पार्क बंद रहेंगे. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. 5 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. विवाह में अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. जुलूस पर रोक जारी रहेगी. बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी.Also Read : LJP में मचे घमासान के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आईं सामने, नीतीश कुमार पर लगाया बड़ा आरोप राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी. निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए, दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई पास आवश्यक होगा. कुछ अपवाद को छोड़कर दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine अनिवार्य होगा. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी.
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
झारखण्ड में सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में 50% मानव संसाधन की उपस्थिति हो सकेगी
- HIND SAMBAD
- June 15, 2021
- 4:04 pm