अनूप जोशी रानीगंज संवाददाता- रानीगंज से जनता दल यूनाइटेड ने भी अपना प्रत्याशी खडा कीया है । आज रानीगंज मे जदयु के प्रत्याशी डॉ राजकुमार पासवान खुद ही निकल पड़े अपने दल का झंडा लगाने । रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज बाजार के विभिन्न इलाकों मे जनता दल यूनाइटेड के झंडे लगाने के काम का उन्होंने निरीक्षण कीया । इस संदर्भ मे जदयु प्रत्याशी ने कहा कि वह इस बार के चुनाव मे आम लोगों की समस्यायो को उजागर करने के लिए खड़े हुये है । उन्होंने कहा कि जनता ने अबतक माकपा कांग्रेस टी एम सी को राज्य मे और भाजपा को पिछले कुछ सालो से केंद्र मे देख रहे हैं । मगर किसीने भी जनता के लिए कुछ भी नही कीया है । उन्होंने जनता से अपील की कि वह एकबार जदयु को वोट देकर देखें । ड राजकुमार पासवान का कहना है कि चुंकि वह खुद भी एक गरीब तबके से आते हैं इसी वजह से वह गरीबों की तकलीफ को बेहतर ढंग से समझते हैं । उन्होंने कहा कि अगर वह यहां से जीतते हैं तो पानी सड़क बिजली जैसे मुलभुत समस्याओं का समाधान करेंगे । साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने पर बल देंगे
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email