हिन्द संबाद आसनसोल साबिर अली – आसनसोल जिला पुस्तकालय हॉल मे जनमित्र साहित्य कला मंच पर कथाकार विजय शंकर विकुज ने अपनी पुस्तक नक्शा प्रकाशित किया गया। इस मौके पर कथाकार विजय शंकर विकुज अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी की याद में भावुक हो गए थे, उनका सपना था कि यह पुस्तक उनकी पत्नी की नजरों के सामने प्रकाशित हो लेकिन कुछ दिन पहले ही वह इस दुनिया से स्वर्गवास हो गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, डॉ. पुष्पा तिवारी, विजय नारायण सिंह, अभिजीत दुबे, निर्मल नवेन्दु, संजीव पांडेय, रवि शंकर सिंह, महावीर राजी, ममता मिश्र, निशांत, पूजा पाठक, विजय कुमार ठाकुर, पृथा रॉय जैसवाल, मकेश्वर रजक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज शुक्ल ने किया।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
जनमित्र साहित्य कला मंच पर कथाकार विजय शंकर विकुज की पुस्तक नक्शा प्रकाशित
- HIND SAMBAD
- March 7, 2021
- 7:15 pm