हिन्द संबाद आसनसोल : जामुड़िया संबाददाता जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा में बुधवार की रात तृंका – माकपा समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमे दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए । तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दी गई । कई घरों में तोड़फोड़ की गई। माकपा समर्थकों के अनुसार, तृंका कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया क्योंकि वे एक विपक्षी पार्टी बना रहे थे। तृंका ने कहा कि माकपा -भाजपा समर्थकों ने आपस में हमला किया। भाजपा का दावा है कि माकपा कार्यकर्ताओं को तृंका समर्थकों ने पीटा है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
जामुड़िया में तृंका – माकपा में मारपीट, घर में तोड़फोड़, बाइक जलाई, जख्मी 5
- HIND SAMBAD
- June 24, 2021
- 1:43 pm