Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जामुड़िया जंगल में आग पुलिस और बन विभाग के अधिकारी गहन जाँच में

हिन्द संबाद विशेष संवाददाता : जामुड़िया ।। मूल्यवान पेड़ों से भरा जंगल लगभग चार हेक्टेयर जमीन पर चार हजार से अधिक मूल्य वाले पेड़ों का एक जंगल है। सूचना मिलने के बाद जामुड़िया के बीडीओ कृष्णू राय मौके पर पहुंचे जामुड़िया के बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र के पीछे राज्य सरकार के जंगल में आग लग गई। रानीगंज के एक दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासी मिस्टन बागड़ी ने कहा कि उन्होंने दूर से धुआं देखा और घटनास्थल पर पहुंचे। जामुड़िया ब्लॉक प्रशासन और दमकल को खबर दी गई। थोड़ी देर बाद, आग तेज हो गई और जंगल के आधे से अधिक जल गए। जंगल के पास ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र है। सूचना मिलते इलाके में दहशत फैल गई। बहादुरपुर ग्राम पंचायत अधिकारी माधब घोष ने कहा कि 100 दिन की परियोजना लगभग चार हेक्टेयर भूमि पर बनाई गई थी। इस बगीचे में बादाम, सोनाझुरी, मेहेगुनी, माहिम, करंजा, कदम आदि पेड़ लगाए गए थे। आग ने पेड़ों को लगभग नष्ट कर दिया। पुलिस जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। कहि लकड़ी तश्करो का तो हाथ नहीं पुलिस और बन विभाग के अधिकारी गहन जाँच में लगे है

Latest News