Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

यस का खौफ कुल्टी में भी बोरो कार्यालय में बैठक जल जमाव की समस्या खत्मत होगा: बस्सुम आरा करना ही

हिन्द संबाद आसनसोल बनती खान :यस चक्रवात तूफान से निपटने के लिए आसनसोल मुंसिपल कारपोरेशन के सदस्यों द्वारा कुल्टी बोरो कार्यालय में बैठक की गई पूरे पश्चिम बंगाल के साथ-साथ यस तूफान का खौफ कुल्टी में भी देखने को मिल रहा है आसनसोल मुंसिपल कारपोरेशन द्वारा सभी प्रशाशनिक सदस्यों को अलग-अलग जगह पर टीम बनाकर तैनात किया गया है इसी दौरान आसनसोल के पूर्व उप मेयर व आसनसोल मुंसिपल कारपोरेशन सदस्य तबस्सुम आरा ने कुल्टी के सभी क्षेत्रों का जायजा किया जिस दौरान वार्ड नंबर 70 के बीड़ी डंगाल में जलजमाव समस्या शुरू से बनी हुई है ऐसे में यस चक्रवात तूफान में होने वाली बारिश से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो सकती थी इसलिए वहां जमाव की समस्या को खत्म करने के लिए जल निकासी का प्रबंध किया गया वही कुल्टी बोरो कार्यालय मैं एक बैठक की गई जिसमें आसनसोल कारपोरेशन के सदस्य व पूर्व पार्षद मौजूद रहे तबस्सुम आरा, मीर हासिम, देवबंधु भगत तीनों ने अपने-अपने सलाह से टीम का गठन किया जिसमें सफाई कर्मियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की अहम भूमिका मानी गई साथ ही सभी सरकारी विद्यालयों के एसआई से बात की गई जिस दौरान इस विकट परिस्थिति में जो लोग कच्चे मकानों में हैं जर्जर मकानों में है उन सभी को वहां से हटाकर विद्यालयों में शरण दी जाएगी साथ ही वहां खाने- का भी प्रबंध किया जाएगा! एंबुलेंस भी इमरजेंसी के रूप में तैनात किया गया है।
मौके पर मीर हासिम ने बताया कि कोरोना के साथ-साथ इस यस चक्रवात तूफान में लोगों के बीच काफी परेशानियां बढ़ गई है इसलिए हम लोग खासकर जो गरीब तबके के लोग हैं उन पर ज्यादा ध्यान देते हुए उन लोगों को सही स्थान पर पहुंचाया जा रहा है वही त्रिपाल का भी प्रबंध किया गया है। देवबंधु भगत ने बताया कि हम लोग परिस्थिति पर काबू पाने की अथक प्रयास कर रहे हैं साथ ही भगवान से प्रार्थना भी है के इस चक्रवात तूफान से किसी भारी किस्म का नुकसान ना हो।

Latest News