Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

इस बार का अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दुनिया हमेशा याद रखेगी प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों को ‘गद्दार’ कह रहे थे

हिन्द संबाद वाशिंगटन एजेंसिया . अमेरिका में खतरे के माहौल को देखते हुए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने बुलेटिन जारी किया है। इसमें राज्य भर में हिंसा के खतरे की चेतावनी दी है। वहीं विभाग का मानना है कि जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के कुछ हफ्तों तक ये खतरा बना रहेगा। इस बार का अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव दुनिया हमेशा याद रखेगी। पिछले साल तीन नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को मिली जीत की पुष्टि के लिए संसद का सत्र चल रहा था। तभी, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने राजधानी वाशिंगटन में उत्पात मचाना शुरू कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए कई घंटों का लॉकडाउन लगाना पड़ा। इस घटनाक्रम में पांच लोगों की मौत भी हो गई। जब कांग्रेस चयनित राष्ट्रपति जो बाइडन की इलेक्टोरल कॉलेज जीत की पुष्टि करने की प्रक्रिया में थी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को अमेरिकी राजधानी की कैपिटल हिल में प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। हालांकि, यह वादा करने के बावजूद कि वह इन प्रदर्शनों में अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे, ट्रंप अपनी एसयूवी में सवार होकर व्हाइट हाउस चले गए और किस तरह ये प्रदर्शन हिंसात्मक हो गए इसका नजारा उन्होंने टीवी पर देखा। दोपहर एक बजे के कुछ देर के अंदर ही सैकड़ों ट्रंप समर्थक राजधानी के चारों ओर लगाए गए बैरियर्स को तोड़ते हुए अंदर घुसने लगे। यहां उनकी पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई भी हुई। कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस अधिकारियों को ‘गद्दार’ कह रहे थे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार यूएस कैपिटल पुलिस ने अपने कर्मचारियों को हाउस कैनन बिल्डिंग और जेम्स मैडिसन मेमोरियल बिल्डिंग को खाली कराने का आदेश दिया। कैपिटल पुलिस ने अपने स्टाफ को एक संदिग्ध पैकेज के बारे में अलर्ट भेजा। बाद में लॉ एन्फोर्समेंट ने बताया कि डीएनसी और आरएनसी के मुख्यालय में पाइप बम पाए गए थे।

Latest News