हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता आज जमुरिया के जादूंडांगा स्थित फुटबॉल मैदान मे ह्यूमन बीइंग फाउंडेशन और पश्चिम बर्दवान फार्मासिस्ट एसोसिएशन डब्ल्यूबी की और से 75 गरीब परिवारो मे खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमल कुमार जाना, संयोजक उत्तम क्र.मेट्या, सचिव नंदन प्रधान, महेश सवादिया आदि उपस्थित थे । संस्थान का आगे भी गरीब लोगो की सेवा का लक्ष्य रहेगा ।इस मौके पर मोनु सावरिया ने कहा कि उनका संगठन हमेशा लोगों की सेवा को तत्पर रहता है । पिछली सर्दी मे भी एक हजार लोगों के बीच कंबल बांटे गये थे । आज भी 75 लोगों मे राहत सामग्री बांटी गयी । वहीं उत्तम कुमार मेटिया ने कहा कि उनका संगठन इससे पहले भी रक्तदान स्वास्थ्य जांच शिविरो का आयोजन कर चुका है । उनके संगठन का मकसद समाज के वंचित वर्ग के साथ रहना है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ह्यूमन बीइंग फाउंडेशन और पश्चिम बर्दवान फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से खाद्य सामग्री का वितरण किया
- HIND SAMBAD
- July 4, 2021
- 5:39 pm