Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

हिंसा के विरोध में भाजपा 5 मई को देश भर में प्रदर्शन जे पी नड्डा दो दिनों के बंगाल दौरे पर

हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : पश्चिम बंगाल में कोई भी पार्टी सत्ता में रही हो हर चुनावो में हिंसा का बोल बाला रहा है ये कांग्रेस माकपा फिर माकपा और तृणमूल के बिच अब भाजपा और तृणमूल के बिच खुनी खेल चालू है बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी भाजपा का आक्रामक अंदाज थमा नहीं है क्यों की भाजपा के कार्यकर्ताओ एवं पार्टी ओफ्फिसो को निशाना बनाया जा रहा है । चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा को देखते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के दौरे पर बंगाल जा रहे हैं। नड्डा का ये दौरा 4 मई को शुरू होगा और इस दो दिवसीय दौरे के दौरे पर भाजपा अध्यक्ष हिंसा में पीड़ित भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हुई हिंसा के विरोध में भाजपा 5 मई को देश भर में प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। प्रदर्शन में भाजपा के सभी मंडलों के संगठन हिस्सा लेंगे। दरअसल चुनाव नतीजे आने के एक दिन बाद बंगाल में सोमवार को व्यापक पैमाने पर हिंसा देखने को मिली, जिसमें कथित तौर पर झड़प और दुकानों को लूटे जाने के दौरान 11 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई तो कई घायल हो गए। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। भाजपा ने एक पार्टी कार्यालय में आगजनी का वीडियो साझा किया है, जिसमें बांस की बल्लियां और छत जलती हुई नजर आ रही हैं और परेशान लोगों को चिल्लाते हुए भागते देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर मृत व्यक्तियों की तस्वीरें और एक दुकान से कपड़े लूट कर भागते लोगों की फुटेज वायरल हो रही है। भाजपा का दावा है कि उसके कम से कम 11 कार्यकर्ता और समर्थक हमलों में मारे गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। भाजपा इसका आरोप तृणमूल पर लगा रही है।

Latest News