Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

इनामुल हक को कड़े पहरे में आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया ज़ामिन रद

हिन्द सम्बाद आसनसोल पशु तस्करी का हवाला कनेक्शन ! बुधवार को आसनसोल जेल से गौ तस्करीके मामले में मुख्य आरोपित गौ तस्कर इनामुल हक को पुलिस ने कड़े पहरे में आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया जहाँ सीबीआई के वकील ने आज अदालत में विस्फोटक बयान देते हुए सीबीआई अधिवक्ता राकेश सिंह ने अदालत को बताया कि गौ तस्करी का मामला अब हज़ारों करोड़ के हवाला मामला से जुड़ गया। जिसके तार बांग्लादेश एवं विदेश के कई देशों में गौ तस्करी से कमाया पैसा इनामुल गिरोह ने हवाला के माध्यम से बिदेश भेजा है । लेकि वही सीबीआई ने आज अदालत के समक्ष इससे संबंधित सबूत भी पेश किया दूसरी तरफ इनामुल हक की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट के वकील फारुख रज़्ज़ाक एवंग शेखर कुंडू ने भी अपनी दलील पेश कर ज़मानत की मांग की। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में मीडिया के एक समूह को भी लताड़ा। वहीं कोर्ट ने अभी तक निर्णय सुरक्षित रखा है। हवाला का केश किस तरह बरिष्ट अधिवक्ता शेखर कुंडू ने कहा की अभी तक एनामुल के खिलाफ कोई भी सबूत यह नहीं पेश कर सकी है सीबीआई। एक सवाल के जवाब में कुंडू ने कहा की यहां का केश हवाला ट्रांफर करने में बहुत ही कठिनाई है क्यो कि हवाला हुवा कैसे हवाला के लिए एक अकाउट से दुषरे अकाउंट में पैसों का लेन देन होना चाहिए जो हुआ ही नहीं अगर हुआ है भी तो ये मामला परिवर्तन निर्देशालय का है इसमे परिवर्तन निर्देशालय को कारवाही करना है शेखर कुंडू ने ये भी कहा की ज़ामिन के लिए आवेदन किया गया था जो जर्ज साहब ने हेयरिंग के बाद आज ज़मीन नहीं दिया और कोई हवाला हुआ ही नहीं कुंडू ने ये भी कहा की अगले 20 तारीख का नया तारीख मिला

Latest News