Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ईसीएल क्षेत्र के बिभिन एरिआ में कोयला की लूट पाट मची सुरक्षा कर्मियों पर हमला कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की छापेमारी

हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : आसनसोल में ईसीएल क्षेत्र के बिभिन एरिआ में कोयला की लूट पाट मची हुई थी वही सलानपुर एरिया में डम्फरों से कोयला गायब हो कर पत्थरो की देर डम्फरों में आ जाना डम्फर गायब हो जाना , तो सोदपुर एरिया में अवैध खंनन
गैर कानूनी खदान का खुल्लम खुला सञ्चालन हो रहा है जो सोदपुर एरिया कार्यालय के छतो से भी देखा जा सकता है डम्फरों से कोयला कटिंग कर चोरो द्वारा कोयला की चोरी ईसीएल क्षेत्र के सुरक्षा कर्मियों पर हमला कोयला तश्करो द्वारा मुगमा एरिआ में भी कोई किसी से कम नहीं कोयला चोरी में राजमहल ,झांझरा प्रोजेक्ट लाभ वाला प्रोजेक्ट है पर चोरी के करने के कारण घाटा में चल गई ईसीएल कल कुल्टी थाना की चौरांगी फाड़ी पुलिस ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर सबनपुर मोड़ के समीप अवैध कोयला लदा हाइवा डम्फर किया जब्त , वही मोके से चालक एंव हेल्पर भागने में रहे सफल । बता दे कि चौरांगी फाड़ी की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सबनपुर मोड़ के समीप एक लाइन होटल के सामने से डम्फर को जब्त किया , पुलिस को देखते ही चालक व हेल्पर मोके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने मौके से हाइवा डम्फर को जब्त कर चौरांगी फाड़ी ले आई । वही बताया जा रहा है कि डम्फर में लदा कोयला दमागोडिया रेलवे साइडिंग का है , और पुलिस इस विषय की जांच कर रही है कि दमागोडिया रेलवे साइडिंग से यह कोयला किस तरह तस्करी की जा रही थी । इस विषय पर युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बिस्वजीत चटर्जी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बार-बार यह शिकायत मिल रही थी कि दमागोडिया रेल साइडिंग से बिना चलान के कोयला की अवैध रूप से तस्करी की जा रहा थी , पुलिस को भी शिकायत की गई थी । इसलिए पुलिस ने छापेमारी कर एक डंपर जब्त किया है , में चाहता हूँ पूरे घटना में पुलिस जांच करे और कोयला माफियाओं के खिलाफ करवाई की जाये ।

इधर आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) CBI ने बुधवार को कोयला तस्करी मामले में आसनसोल और दुर्गापुर समेत पांच जगहों पर छापेमारी की. साथ में कोल इंडिया विजिलेंस भी है। सीबीआई अधिकारियों ने कोयला खनन के विभिन्न मामलों में शामिल लोगों से पूछताछ की.बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने ईसीएल के सतग्राम इलाके के नीमचा कोलियरी स्थित एजेंट के कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया. उस समय सर्वे विभाग के दो सदस्यों को कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. हालांकि कुछ खास मामलों में छूट दी गई है। इसके अलावा दुर्गापुर के केंडा इलाके में शंकरपुर खदान और पुरुलिया कोयला खदान समेत पांच जगहों पर सीबीआई अधिकारियों ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन्होंने सीआईएसएफ अधिकारियों, कोयला खदान प्रबंधकों और एजेंटों से पूछताछ की। नीमचा खदान के अंतर्गत रानीगंज में दामोदर नदी के किनारे दामोदर नदी के किनारे डामलिया कोयला खदान को लेकर सीबीआई अधिकारियों के पास शिकायतें पहुंची हैं. इसकी भी जांच की जा रही है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को मवेशी और कोयला तस्करी मामले में आरोपी बिनॉय मिश्रा की याचिका को खारिज कर दिया।

Latest News