Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ईसीएल के सोदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन का सराहनीय कदम , वेक्सिनेशन की हुई शुरुआत

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता – ईसीएल के सोदपुर एरिया अंतर्गत कोयला उद्योग से जुड़े ईसीएल के सोदपुर एरिया अंतर्गत चिनाकुरी और परबेलिया कोलियरी के गेस्ट हॉउस में क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी शाहा के नेतृत्व में दोनों जगहों पर वेक्सिनेशन का काम सुरु हुआ जिससे ईसीएल के कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया वेक्सीन लेने के लिए ईसीएल कर्मी के अलावा उनके आश्रितों को वेक्सीन की डोज़ दी गई चिनाकुरी में लगभग 150 लोगो ने वेक्सीन ली और परबेलिया में भी लगभग इसी तरह लोगो ने उत्साहीत हो कर वेक्सीव्न टीकाकरण केन्द्रो में लाइन लगा कर वैक्सीन की डोज़ लिया क्षेत्रीय महाप्रबंधक योगेंद्र बिश्वाल अतरिक्त महाप्रबंधक सब्बो साची राय,पर्सनल मैनेजर अग्निमय दाशगुप्ता , इन्द्राणी चटर्जी , दोल गोविन्दो चक्रबर्ती डॉ, बिश्वजीत दाश के साथ साथ क्षेत्रीय प्रबंधन कार्यालय से लगभग पूरी टीम ने आज चिनाकुरी और परबेलिया कोलियरी के गेस्ट हॉउस पुरे गरमजोशी से भाग लिया और ने अपने वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान डॉ डी शाहा ने शुरुआत किया और कहा की हमारे क्षेत्रीय महाप्रबंधन के तरफ से ये वेक्सिनेशन का की शुरुआत की है जिसमे योगेंद्र बिश्वाल ,पर्सनल मैनेजर अग्निमय दाशगुप्ता ने ये आयवश्था अपने कर्मियों के सुविधा के लिए किया है हजारों श्रमिक सदस्यों को कोरोनोवायरस वैक्सीन के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य केन्द्रो पर लाइन लगानी पड़ती थी फिर भी वेक्सीन नहीं मिल पा रहा था इस लिए ईसीएल के सोदपुर एरिया अंत चिनाकुरी स्वास्थ्य केंद्र और परबेलिया कोलियरी के गेस्ट हॉउस में क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी शाहा के नेतृत्व में दोनों जगहों पर वेक्सिनेशन का काम सुरु किया गया जो सराहनीये काम है

Latest News