Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ईसीएल कर्मी की ड्यूटी के दौरान खदान के अंदर ही मौत मुआजा और नौकरी की मांग

हिन्द संबाद आसनसोल रानीगंज संबाददाता : ईसीएल के सतग्राम एरिया अंतर्गत अमकोला कोलियरी में एक ईसीएल कर्मी की ड्यूटी के दौरान खदान के अंदर ही मौत हो गयी. उचित मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर श्रमिक संगठनो की तरफ से प्रदर्शन कीया गया । मृतक की पहचान 59 वर्षीय जॉयदेव माजी के रूप में हुई है। जयदेव घंटा मैन के रुप में कार्यरत थे । जयदेव माजि ईसीएल के सतग्राम क्षेत्र में अमकोला कोलियरी की 7 नंबर पीट पर रात की पाली में काम करने गए थे। हादसे में खदान के अंदर ही जयदेव माजि की मौत हो गई। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और ईसीएल के सुरक्षा गार्ड स्थिति पर नजर रखने के लिए मौके पर पहुंच गये । इस संदर्भ मे सातग्राम के एरिया सचिव तारकेश्वर सिंह ने कहा कि उनको घटना की जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पंहुचे । उन्होंने कहा कि घटना कैसै हुई इसकी जानकारी तो ईसीएल के अधिकारी ही दे सकते हैं । घटना मे ईसीएल की लापरवाही है या नहीं इसको तारकेश्वर सिंह ने जांच का विषय बताते हुए टीप्पणी करने से इंकार कर दीया । उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मृत ईसीएल कर्मी के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाना और एक आश्रित को नौकरी दिलवाना है । वहीं रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया ने कहा कि ईसीएल को अपने कर्मीयों की सुरक्षा को लेकर कोई फिक्र नही है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करती है लेकिन उनको अपने कर्मीयों की कोई चिंता नहीं है । खदान के अंदर कर्मी किस हाल मे काम करते हैं उसको लेकर ईसीएल प्रबंधन को कोई फिक्र नही है । उन्होंने बताया कि ईसीएल प्रबंधन ने मुआवजा और आश्रित को नौकरी की श्रमिक संगठन की मांग को स्वीकार कर लिया । वहीं कोलियरी के एजेंट ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लीया

Latest News