हिन्द संबाद रानीगंज संबाददाता – वामपंथी युवा संगठन डि वाई एफ आई की तरफ से बुधवार को रानीगंज गिरजापारा स्थित युनियन दफ्तर मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां कई लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान कीया । रानीगंज आंचलिक कमिटि की तरफ से आयोजित इस रक्तदान शिविर मे रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता डि वाई एफ आई नेता अनुपम चैटर्जी, हेमंत प्रभाकर,सागर मुख़र्जी, सुप्रियो राय सहित तमाम स्थानीय वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस मौके पर रुनु दत्ता ने कहा कि आज डि वाई एफ आई की 54वा स्थापना दिवस है । इस मौके पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उन्होंने कहा कि डि वाई एफ आई की तरफ से युं तो हर साल ऐसी शिविरो का आयोजन कीया जाता है लेकिन इस साल कोरोना के कारण जिस तरह रक्तदान शिविरो के आयोजन मे कमी आयी है उसे देखते हुए इस शिविर का महत्व और बढ़ जाता है । उन्होंने कहा कि पिछले 54 सालों मे डि वाई एफ आई के साथ कई लोग जुड़े जिनमे से कई व्यक्तियो ने आगे चलकर भारतीय राजनीति को नयी दिशा दिखाई । वहीं रानीगंज लोकल कमिटि डि वाई एफ आई के अध्यक्ष अनुपम चैटर्जी ने कहा कि संगठन के 54वे स्थापना दिवस के अवसर आज 54 यूनिट रक्त संग्रह कीया गया ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
डि वाई एफ आई संगठन के 54 वा स्थापना दिवस के अवसर रक्तदान शिविर का लगाया गया
- HIND SAMBAD
- June 9, 2021
- 4:54 pm