Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

दूसरों की जान बचाने में अपना सराहनीय योगदान देने वाले कोरोना योद्धा को सम्मान

हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : कोरोना काल की दूशरी लहर की समाप्ति लगभग तय और तीशरी लहर के सम्भावनाओ के बिच आसनसोल में कोरोना योद्धाओ के सम्मान समारोह कुल्टी क्लब में दैनिक समाचार पत्र हिन्द संबाद और न्यूज़ पोर्टल आसनसोल न्यूज़ के तरफ से आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण डंगाल राष्ट्रीय विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह ने किया और इस आयोजन का तारीफ करते हुए उंहोने कहा की ऐसे वायरस का नाम जितने तेजी के साथ विश्वभर में पांव पसारकर महामारी का रूप ले लिया। हर तरफ दशहत का माहौल। संकट की विकट घड़ी ऐसी थी कि हर किसी को अपनी व अपनों की परवाह सताने लगी। हालात इस कदर बिगडऩे लगे कि कई अपने ही अपनों से किनारा कर रहे थे। ऐसे मुश्किल व चुनौती भरे वक्त में कई लोग अपनी परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आए और समाज को संबल प्रदान कर उम्मीद की लौ जगाने का काम किया। ऐसे कोरोना योद्धाओं की सेवा, मदद और हौंसले को हिन्द सम्बाद एवं आसनसोल न्यूज़ ने सम्मान देकर सेल्यूट किया। कुल्टी स्थित आई अस पि इसको के कुल्टी क्लब में आसनसोल और दिल्ली से परकासित हिन्द संबाद एवं न्यूज़ पोर्टल आसनसोल न्यूज़ के संयुक्त रूप से कोरोना योद्धा को सम्मानित किया गया सम्मान आसनसोल के विभिन्न इलाका से आए कोरोना योद्धाओं के नामों से निर्णायक मंडल ने चुनिंदा लोगों को चयनित किया। सेवा व मदद के लिए आगे आने वालों की हौंसला अफजाई हो और उनका सम्मान देखकर दूसरे से प्रेरणा लें, इस उद्देश्य से आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के प्रसाशनिक बोर्ड के श्री दिब्येंदु भगत ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में हिन्द संबाद एवं आसनसोल न्यूज़ हमेशा आगे रहा है। विपरीत परिस्थिति में काम करने वालों हिन्द संबाद आसनसोल हिन्द संबाद डेक्स : कोरोना काल की दूशरी लहर की समाप्ति लगभग तय और तीशरी लहर के सम्भावनाओ के बिच आसनसोल में कोरोना योद्धाओ के सम्मान समारोह कुल्टी क्लब में दैनिक समाचार पत्र हिन्द संबाद और आसनसोल न्यूज़ के तरफ से आयोजित किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता N D राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्री गिरीश सिंह ने किया और इस आयोजन का तारीफ करते हुए उंहोने कहा की ऐसे वायरस का नाम जितने तेजी के साथ विश्वभर में पांव पसारकर महामारी का रूप ले लिया। हर तरफ दशहत का माहौल। संकट की विकट घड़ी ऐसी थी कि हर किसी को अपनी व अपनों की परवाह सताने लगी। हालात इस कदर बिगडऩे लगे कि कई अपने ही अपनों से किनारा कर रहे थे। ऐसे मुश्किल व चुनौती भरे वक्त में कई लोग अपनी परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आए और समाज को संबल प्रदान कर उम्मीद की लौ जगाने का काम किया। ऐसे कोरोना योद्धाओं की सेवा, मदद और हौंसले को हिन्द सम्बाद एवं आसनसोल न्यूज़ ने सम्मान देकर सेल्यूट किया। कुल्टी स्थित आई अस पि इसको के कुल्टी क्लब में आसनसोल और दिल्ली से परकासित हिन्द संबाद एवं न्यूज़ पोर्टल आसनसोल न्यूज़ के संयुक्त रूप से कोरोना योद्धा को सम्मानित किया गया सम्मान आसनसोल के विभिन्न इलाका से आए कोरोना योद्धाओं के नामों से निर्णायक मंडल ने चुनिंदा लोगों को चयनित किया। सेवा व मदद के लिए आगे आने वालों की हौंसला अफजाई हो और उनका सम्मान देखकर दूसरे से प्रेरणा लें, इस उद्देश्य से आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के प्रसाशनिक बोर्ड के सदष्य श्री दिब्येंदु भगत ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में हिन्द संबाद एवं आसनसोल न्यूज़ हमेशा आगे रहा है। विपरीत परिस्थिति में काम करने वालों इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने कहा की हिन्द संबाद के ब्यूरो चीफ श्री साबिर अली ने बहूत ही मेंहनत से कोरोना योद्धाओं का चयन कर ये सम्मान समाहरो कार्यक्रम का आयोजन क्या जिससे समाज के उन लोगो में समाज सेवा के प्रति जागरूकता फैली है और लोग समाज सेवा में आगे आए है जिस कारण मै हिन्द संबाद और आसनसोल न्यूज़ का आभारी हु तारू घाँटी ने भी इस आयोजन की भूरी भूरी प्रसंसा की और कहा की ऐसे कार्यक्रमों को देख कर लोग उत्साहित हो कर दुशरो की मदद के लिए आगे आते है और बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यकर्मो में हिस्सा लेते है इस लिए आयोजन कर्ताओ का शुक्रगुजार हु।
पत्रकार , सामाजिक संस्थाओ NGO पुलिस के जवानो और वॉलनटिअर्स का सम्मान करने से न केवल सम्मानित होने वाले प्रेरित होंगे, बल्कि दूसरों को भी नेकी की राह में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें आगे भी जागरूक रहता है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मिलकर लड़ा जाएगा। हिन्द संबाद और आसनसोल न्यूज़ ने शिल्पांचल के विभिन्न संमस्याओ को लोगो के साथ साथ सरकार की ओर ध्यान आकर्षित किया कुल्टी के कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी के सचिव श्री गुर्नीत सिंह ने कहा कि देश-दुनिया में महामारी पहले भी आई हैं, लेकिन कोरोना ऐसा रूप लेकर आया जिससे दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी को प्रभावित किया। अभी खतरा टला नहीं है। सावधानी व सतर्कता से ही इससे बचा जा सकता है। समाचार संपादक इम्तियाज़ खान ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के हौंसले व मानवता की वजह से देश में हालात बदतर होने से बच पाया। उन्होंने आयोजन के सहयोगियों का आभार जताया। हिन्द संबाद के चीफ रिपोर्टर साबिर अली ने किया। दूसरों की जान बचाने में अपना सराहनीय योगदान देने वाले कोरोना योद्धा हिन्द संबाद और आसनसोल न्यूज़ के इस कार्यक्रम से प्रफुल्लित दिखे। कोरोना के कारण दिवंगत हुए लोगों के लिए दुःख व्यक्त की गई। इस अवसर पर उपस्तिथ थे नियामतपुर मर्चेंट चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिन बालोदिया , नियामतपुर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अशोक सिंह , सोशल एंड वल्फारे के ज़ाकिर हुसैन , कुल्टी नागरिक कमेटी के गुरमीत सिंह , और कामरू जंमां प्रमुख रूप से उपष्टित थे
जिन्हे सम्मान दिया गया वो इस प्रकार है ,- रेम्बो NGO, क्वॉरंटीम आसनसोल, आसनसोल कोविद एंड फाइटर , जन कल्याण फाउंडेशन , हिंदी जन कल्याण डॉ ए इस पैन , डॉ लियाकत अली , डॉ बी दाश, कुल्टी थाना , नियामतपुर पुलिस चौकी पत्रकार कौसिक गंटाईट, दिनेश पांडेय बंटी खान अमन साव, अनूप जोशी, कौसिक मुखर्जी , गुलजार खान ,प्रकाश दाश, रिक्की बाल्मीकि , राहुल तिवारी ,मौमिता सेनगुप्ता स्वप्ना वास्त्व ,

Latest News