Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के 120 वीं जयंती पर १० मातृशक्ति सहित 38 यूनिट रक्त संग्रह

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता नियामतपुर: कुल्टी बिधानसभा के अंतर्गत नियामतपुर भाजपा सेन्ट्रल कार्यालय में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपाइयों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल्टी युथ फार्म के सहयोग से आसनसोल ब्लड बैंक ने अपने टीम के साथ रक्तदान शिविर मे रक्त संग्रह किया गया।
जिसमें लगभग 38 यूनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्त संग्रह किया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं मातृशक्ति ने चढबढकर योगदान दिया और महिलाओं रक्तदाताओं द्वारा 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य,झंटु सेन निर्मल गुप्ता , डॉक्टर इबरार अहमद, दिलीप गुप्त, गौतम चक्रवर्ती,संजय दास,सुनिर भर , मंडल अध्यक्षों में सत्यजित दास,अमित गोराई और अमीत घोष उपस्थित थें। बिजय साव और दिबाकर सिंह ने विशेष योगदान दिया। महिला नेत्रियों में मानषी मुखर्जी, परमिता पटनायक, रुपा दास,पापिया पाल और काफी महिलाएं उपस्थित थीं। महिला नेत्री परमिता पटनायक और पापिया पाल ने महुआ राय को भाजपा का झंडा थमाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में कृष्णेंदु दा, शंकर चौधरी, पवन सिंह, शिबराम बर्मन, निर्मल कर्मकार , संदीप गोयनका उपस्थित थे । आज कुल्टी बिधान सभा के अंतर्गत नियामतपुर भाजपा सेन्ट्रल कार्यालय में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल्टी युथ फार्म के सहयोग से आसनसोल ब्लड बैंक ने अपने टीम के साथ रक्तदान शिविर मे रक्त संग्रह किया गया। जिसमें लगभग 38 यूनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्त संग्रह किया गया । इस कार्यक्रम में महिलाओं मातृशक्ति ने चढ़ बढकर योगदान दिया और महिलाओं रक्तदाताओं द्वारा 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य,झंटु सेन, डॉक्टर इबरार अहमद, दिलीप गुप्त, गौतम चक्रवर्ती,संजय दास,सुनिर भर, पतंजलि के योग गुरु शंकर प्रसाद , मंडल अध्यक्षों में सत्यजित दास,अमित गोराई और अमीत घोष भाजपा कार्यकरता रवि सिंह हेमन्तो माझी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें। सुभाष पिलानीवाला बिजय साव और दिबाकर सिंह ने विशेष योगदान दिया। महिला नेत्रियों में मानषी मुखर्जी, परमिता पटनायक, रुपा दास, बबीता राय ,पापिया पाल और काफी महिलाएं उपस्थित थीं। महिला नेत्री परमिता पटनायक और पापिया पाल ने महुआ राय को भाजपा का झंडा थमाकर भाजपा परिवार में शामिल किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में कृष्णेंदु दा, शंकर चौधरी, पवन सिंह, शिबराम बर्मन, निर्मल कर्मकार , संदीप गोयनका दिलीप दे पुरे कार्यकर्म संचालन बरिष्ट भाजपा नेता श्री दिलीप गुप्त ने किया सुनील सरकार उपस्थित थे ।
ad

Latest News