Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

दो नंबर चानक के समिप तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता सोमवार को तपसी पंचायत क्षेत्र के कुनुस्तोरिया कोलियरी के दो नंबर चानक के समिप तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में तपसी क्षेत्र के 20 फुटबॉल टीमों को फुटबॉल वितरण किया गया । इसके तहत कुनुस्तोरिया कोलयरी क्षेत्र के मस्जिद पाड़ा सरकारी स्कूल काली मंदिर पाड़ा 5 स्टार एवं कई अन्य फुटबॉल टीमों को फुटबॉल वितरित की गई । इस मौके पर तपती अंचल क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के अंचल सभापति राजू मुखर्जी ने बताया कि मौजूदा सरकार युवाओं में खेलकूद की रुचि को बढ़ावा दे रही है। जिससे इस कोरोना महामारी के दौर में जुवा चुस्त-दुरुस्त रह कर इस विकट महामारी के समय डटकर सामना कर सके और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें इस महामारी के दौर में फिलहाल अभी स्कूल कॉलेज एवं सभी शिक्षण संस्था बंद है इस दौरान युवा खेलकूद में ज्यादा समय लगाएंगे जिससे इनका स्वास्थ्य भी बना रहेगा साथ ही वह शारीरिक रूप से फिट रहेंगे । इस दौरान जामुड़िया विधानसभा ब्लाक दो के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य तृणमूल कांग्रेश के तपसी अंचल सभापति राजू मुखर्जी प्रेमपाल सिंह रामेश्वर भगत सोहराब अली खान बालेश्वर मंडल ईद मोहम्मद खालिद अंसारी रमेश राजभर आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे
जन हित में जारी हिन्द संबाद




जन हित में जारी हिन्द संबाद

Latest News